Sports

टीम इंडिया का विलेन ही बना बड़ा हीरो, इस प्लेयर ने मैच जिताकर बचाया खत्म हुआ करियर| Hindi News



India vs West Indies: भारतीय टीम रोहित शर्मा शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 59 रनों से हरा दिया. इस मैच में भारत के लिए एक खिलाड़ी ने बहुत ही धमाकेदार प्रदर्शन किया. इस प्लेयर ने अपने दम पर भारत को मैच जिताया. चौथे टी20 मैच से पहले ये खिलाड़ी हर मैच में टीम इंडिया के लिए विलेन बन रहा था, लेकिन अब इस खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन कर अपना खत्म हुआ करियर बचा लिया है. 
इस खिलाड़ी ने किया बेहतरीन प्रदर्शन 
वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में आवेश खान (Avesh Khan) ने कमाल का प्रदर्शन किया. आवेश खान ने अपने अच्छे प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जबाव दिया है. आवेश खान ने चार ओवर के कोटे में 17 रन देकर दो अहम विकेट हासिल किए. उनके खतरनाक प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया. टीम इंडिया को मैच जिताकर वह टीम के लिए सबसे बड़े हीरो बन गए. 
पिछले दो मैचों में हुए थे फ्लॉप 
चौथे टी20 मैच से पहले आवेश खान (Avesh Khan) का वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा था. दूसरे मैच में इस खिलाड़ी ने 31 रन लुटाए थे. वहीं, तीसरे टी20 मैच में इस प्लेयर ने 3 ओवर में 47 रन खर्च कर दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाया. खराब प्रदर्शन के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने आवेश खान के ऊपर भरोसा नहीं खोया और वह उम्मीदों पर बिल्कुल खरे उतरे. चौथे मैच के बाद रोहित शर्मा ने आवेश खान की तारीफ भी की. 
एशिया कप में मिल सकती है जगह 
हर्षल पटेल (Harshal Patel) चोटिल हो कर एशिया कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स उनकी जगह एशिया कप में आवेश खान को मौका दे सकते हैं. आवेश (Avesh Khan) डेथ ओवर्स में विकेट चटकाने में माहिर प्लेयर हैं. आवेश खान ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 10 टी20 मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं. उनके पास अपार प्रतिभा है. अगर उन्हें ज्यादा मौके दिए जाते हैं, तो वह लंबी रेस के घोड़े साबित हो सकते हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Rahul Gandhi on Bihar election
Top StoriesNov 14, 2025

Rahul Gandhi on Bihar election

Reacting to the results of the Bihar assembly elections, Congress leader Rahul Gandhi, in a post on X,…

Rahul Gandhi on Bihar polls
Top StoriesNov 14, 2025

Rahul Gandhi on Bihar polls

Reacting to the results of the Bihar assembly elections, Congress leader Rahul Gandhi, in a post on X,…

Scroll to Top