IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए एशिया कप के महामुकाबले में टीम इंडिया को मुश्किल हालात से जीत दिलाने के बाद हार्दिक पांड्या की खूब चर्चा हो रही है. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के महामुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को दबाव के हालात से पार पाते हुए जीत की दहलीज पर पहुंचाया. टीम इंडिया का स्कोर उस समय 89 रन पर 4 विकेट था और मैच फंसा हुआ था. हार्दिक पांड्या नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और 17 गेंदों पर 33 रन ठोक कर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अगर हार्दिक पांड्या भी जल्दी आउट हो जाते तो भारत ये मैच हार भी सकता था.
टीम इंडिया का कप्तान बन सकता है ये खिलाड़ी
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया (Team India) के अगले कप्तान बनने का दम रखते हैं. पिछले कुछ महीनों में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि उनकी टीम इंडिया (Team India) में जगह पक्की हो चुकी है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास एक स्मार्ट दिमाग है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) में कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं. आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस साल गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी भी जितवाई थी.
पाकिस्तान की कमर तोड़कर रख दी
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के महामुकाबले में हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिये. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए. हार्दिक पांड्या को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया, हार्दिक पांड्या ने सही मायने में पाकिस्तान की कमर तोड़कर रख दी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Jan Suraaj Party candidate from Munger joins BJP day before first phase of Bihar polls
On the eve of Bihar’s first phase of assembly elections, Sanjay Singh, the candidate for the Munger constituency…

