Sports

टीम इंडिया का अगला धोनी साबित होगा ये दिग्गज क्रिकेटर! वर्ल्ड कप में रोहित के लिए कर रहा ब्रह्मास्त्र का काम| Hindi News



World Cup News: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की सफलता में विकेट से पीछे केएल राहुल का शानदार योगदान रहा है. केएल राहुल ने बल्ले से कई बार टीम के लिए बेहतरीन पारी खेलने के साथ विकेट के पीछे कुछ कमाल के कैच लपके हैं और DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम यानी मैदानी अंपायर के फैसले की समीक्षा) से जुड़े फैसलों में वह कप्तान रोहित शर्मा के सच्चे सिपहसालार साबित हुए हैं. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के समय DRS पर उनके सही फैसलों के कारण भारतीय क्रिकेट में इसे ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ कहा जाता था तो वही अब राहुल की काबिलियत से इसे ‘डिसीजन राहुल सिस्टम’ कहा जाने लगा है.
वर्ल्ड कप में रोहित का ब्रह्मास्त्र साबित हुआ ये खिलाड़ीरोहित शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी, विराट कोहली का संयमित खेल और मोहम्मद शमी की कातिलाना गेंदबाजी के सामने भले ही राहुल की बल्लेबाजी की चर्चा अधिक ना हो लेकिन मौजूदा वर्ल्ड कप में जब भी टीम को उनके बल्ले से योगदान की जरूरत थी उन्होंने अपनी इस भूमिका को पूरी तरह से निभाया. राहुल ने इस दौरान 99 की स्ट्राइक रेट और 77 के औसत से 386 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए डेब्यू के बाद से ही टैलेंट के मामले में राहुल को कोहली और रोहित जैसा खिलाड़ी माना जाता है, लेकिन लचर शॉट खेलकर आउट हो जाने के कारण वह अतीत में उस रुतबे को हासिल नहीं कर पाए. 
टीम इंडिया का अगला धोनी साबित होगा ये दिग्गज क्रिकेटर!
यही कारण है कि सिडनी, लॉर्ड्स और सेंचुरियन जैसे मैदान पर शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट में ‘अंडर-अचीवर (उम्मीद से कम सफलता पाने वाला)’ माना जाता है. राहुल के करियर में शानदार बल्लेबाजी के बीच कुछ ऐसे भी क्षण आए जब उन्हें खुद भी अपनी बल्लेबाजी की काबिलियत पर शक होने लगा. ऐसी स्थिति में विकेटकीपर की भूमिका निभाने से उनके मन का संदेह दूर हुआ और बल्ले से भी उनके प्रदर्शन में काफी सुधार आया. सेमीफाइनल में राहुल ने जिस तरह से डेवॉन कॉनवे का कैच पकड़ा उसे देख कर महेंद्र सिंह धोनी भी निश्चित रूप से खुश हुए होंगे. वर्ल्ड कप 2023 के 10 मैचों में राहुल ने 16 (15 कैच और एक स्टंपिंग) शिकार किए हैं. वह विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार के मामले में सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्विंटन डि कॉक से ही पीछे है. ऐसे खिलाड़ी जो कुछ समय पहले तक कीपिंग नहीं करता था, उसके लिए यह बड़ी उपलब्धि है.  
स्टंप के पीछे उनका ‘परफेक्ट फुटवर्क’
DRS से जुड़े फैसले के बारे में राहुल के निर्णय शानदार रहे हैं. भारत के पूर्व कीपर दीप दासगुप्ता का कहना है कि इसका कारण स्टंप के पीछे उनका ‘परफेक्ट फुटवर्क’ है क्योंकि उन्हें इस बात का सटीक अंदाजा है कि गेंद कहां खत्म होगी. दीप दासगुप्ता ने कहा, ‘डीआरएस केवल विकेटकीपर का निर्णय नहीं है. विकेटकीपर न तो ‘इंपैक्ट’ और न ही ऊंचाई का अनुमान लगा सकता है. ‘इंपैक्ट (गेंद का स्टंप के सामने या बाहर होना)’ आम तौर पर गेंदबाज का निर्णय होता है या मिड-ऑन या मिड-ऑफ पर खड़े कप्तान का निर्णय होता है.’ दासगुप्ता ने समझाते हुए कहा, ‘स्क्वायर लेग अंपायर के बगल में खड़ा खिलाड़ी गेंद की उंचाई पर नजर रखता है, जबकि कीपर को उसके मूवमेंट से पता चल जाएगा कि गेंद कहां खत्म होगी.’ डीआरएस से जुड़े सही फैसलों के मामले में धोनी माहिर थे. 
डीआरएस से जुड़े फैसले बेकार नहीं जाते
दासगुप्ता ने कहा कि धोनी के समय डीआरएस से जुड़े फैसले बेकार नहीं जाते थे. दासगुप्ता ने कहा, ‘अगर आप संख्या देखें तो धोनी के अधिकांश डीआरएस की मांग ‘अंपायर्स कॉल’ के साथ गए हैं. इसलिए जब भारत के पक्ष में कोई निर्णय नहीं मिला, तो भी वह कम से कम डीआरएस को बचाए रखने में सफल रहे. गलती की गुंजाइश काफी कम रहती थी. राहुल के साथ भी ऐसा ही है. वह ऐसे खिलाड़ी है जो इस मामले में अधिक उत्साह दिखाने वाले गेंदबाज पर काबू कर सकते है.’ दासगुप्ता को राहुल के साथ बातचीत करने का मौका मिला और उन्होंने महसूस किया कि मानसिक रूप से उनकी सोच एक विकेटकीपर की है. दासगुप्ता ने कहा, ‘उन्होंने एक बातचीत के दौरान मुझसे कहा कि वह खुद को ‘पार्टटाइम’ कीपर के रूप में नहीं देखते हैं और खुद को कीपर-बल्लेबाज के रूप में देखते हैं.’



Source link

You Missed

Canadian paraglider found dead, Australian rescued from Dhauladhar range in Himachal Pradesh
Top StoriesOct 21, 2025

कैनेडियन पैराग्लाइडर का शव मिला, हिमाचल प्रदेश के धौलाधार श्रेणी में ऑस्ट्रेलियाई को बचाया गया

राहुल सिंह, एक बचाव दल के सदस्य, रविवार शाम को क्षेत्र में हवाई ड्रॉप किए गए पहले व्यक्ति…

authorimg
Uttar PradeshOct 21, 2025

धूमनगंज में मामूली विवाद में युवक की ईंट-पत्थर से पीटकर हत्या, परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम, वाहनों में की तोड़फोड़।

प्रयागराज: धूमनगंज थाना क्षेत्र में मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. यहां कुछ लोगों ने 40 साल…

Former French President Sarkozy Begins a 5-year Prison Sentence For Campaign Finance Conspiracy
Top StoriesOct 21, 2025

पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति सर्कोजी ने अभियान वित्त साजिश के लिए 5 साल की जेल की सजा का सामना करना शुरू किया

पेरिस: पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सर्कोज़ी ने मंगलवार को पेरिस में एक जेल में प्रवेश किया जहां वह…

Scroll to Top