Team India: IPL 2022 के बाद भारत को 9 जून से 19 जून तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल इस सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे. विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को भी सीरीज में आराम दिया गया है.
टीम इंडिया 5 जून को दिल्ली में होगी इकठ्ठा
भारतीय क्रिकेटर्स दो महीने आईपीएल खेलने के बाद ब्रेक पर हैं. भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले यहां पांच जून को एकत्र होगी. पहला टी20 मैच दिल्ली में 9 जून को खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका टीम दो जून को पहुंचेगी.
राहुल की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंत
इस सीरीज के लिए दर्शकों के प्रवेश को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा और ना ही बायो बबल बनाया जायेगा, हालांकि खिलाड़ियों की नियमित कोरोना जांच होगी. बाकी मैच कटक (12 जून), विशाखापत्तनम (14 जून) , राजकोट (17 जून) और बेंगलुरू (19 जून) को खेले जाएंगे. डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा,‘भारतीय टीम पांच जून को यहां एकत्र होगी और दक्षिण अफ्रीका टीम दो जून को पहुंचेगी.’
(Content Credit – PTI)
aaj ka vrishabh rashifal 16 December today taurus horoscope love career business, वृषभ राशि वालों के जीवन में आज आएंगी खुशियां, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, क्या कहता राशिफल
Last Updated:December 16, 2025, 00:05 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए मंगलवार का दिन…

