Sports

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए विराट कोहली नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा खतरा



नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने जा रही है. दिलचस्प बात ये है कि भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं. 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला खेला जाएगा. भारत को इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और पाकिस्तान के खिलाफ जीत का भी. पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मुदस्सर नजर ने इस बड़े मैच से पहले कहा है कि दोनों टीमों में भारत का पलड़ा भारी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की टीम ने भी पिछले कुछ सालों में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है.
कोहली से ज्यादा खतरनाक है ये बल्लेबाज 
मुदस्सर नजर ने भारत के कप्तान विराट कोहली और टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम को कोहली से ज्यादा रोहित से खतरा होगा. मुदस्सर नजर ने कहा, ‘टी-20 वर्ल्ड कप में अगर एक बल्लेबाज तेजी से थोड़े रन बनाता और या फिर गेंदबाज जल्दी-जल्दी विकेट ले लेते हैं, तो इसे खेल में बड़ा अंतर पैदा होता है. हाल ही में इंग्लैंड में खत्म हुए टेस्ट सीरीज में अगर आप भारत का प्रदर्शन देखें तो टीम का कोई भी खिलाड़ी उतना खास नहीं था. यहां तक कि कप्तान विराट कोहली जो टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाते थे, उन्होंने भी पिछले 2-3 सालों से शतक नहीं बनाया है. वो शतक पर शतक बनाते थे, लेकिन उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है. बल्कि कोहली से ज्यादा रोहित शर्मा खतरनाक हैं.’
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में 
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. बता दें कि भारत और पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में रखा गया है. भारत का टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 5-0 का है. भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से दोनों देशों के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. 
2 साल बाद होगी भारत और पाक में भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) की टीमें 2 साल बाद एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. पिछली बार दोनों टीमें 2019 वर्ल्ड कप के दौरान भिड़ी थीं. उस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से शिकस्त दी थी. रोहित शर्मा ने उस मुकाबले में 140 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 336 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी थी.
9 साल से टी20 में भारत से नहीं जीता पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच टी20 में अब तक कुल 8 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 7 में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान ने महज एक मुकाबले में जीत दर्ज की. बता दें कि पाकिस्तान को भारत पर आखिरी बार जीत साल 2012 में मिली थी. ऐसे में पाकिस्तान की टीम 9 साल से भारत पर जीत के लिए तरस रही है. ICC T20 World Cup का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई में होगा. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा.



Source link

You Missed

UP CM Yogi reaches out to Patanis following firing at their residence
Top StoriesSep 15, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पतानी परिवार को फायरिंग के बाद संपर्क किया

लखनऊ: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के पैतृक घर में हुई गोलीबारी के दो दिन बाद, उत्तर प्रदेश के…

गरीबों के घर से मखाना बोर्ड तक का ऐलान,पूर्णिया में पीएम मोदी की बड़ी 10 घोषणा
Uttar PradeshSep 15, 2025

सहारनपुर समाचार: सहारनपुर में यहां मुर्गी एवं सुअर पालन का प्रशिक्षण मिलेगा, इच्छुक लोग इस तरह से आवेदन करें

सहारनपुर में मुर्गी और सुअर पालन के लिए निशुल्क प्रशिक्षण सहारनपुर जनपद के बेरोजगार युवाओं के लिए एक…

Centre's refusal to allow Sikh pilgrimage to Pakistan sparks outrage in Punjab
Top StoriesSep 15, 2025

केंद्र सरकार की पाकिस्तान में सिख तीर्थयात्रा की अनुमति न देने से पंजाब में गुस्सा फूटा

चंडीगढ़: सुरक्षा संबंधी चिंताओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के लिए गुरु नानक देव जी के…

Scroll to Top