Sports

टी20 वर्ल्ड कप के रोमांचक फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स, जिन्हें तोड़ने में बड़े-बड़ों के छूट जाएंगे पसीने| Hindi News



T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है और भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है. टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो इसका पहला खिताब भारत ने साल 2007 में जीता था. अब तक 7 सीजन में वेस्टइंडीज की टीम ने सबसे ज्यादा 2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. वेस्टइंडीज के अलावा भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार खिताब अपने नाम किए हैं.
आइए एक नजर डालते हैं टी20 वर्ल्ड कप के रोमांचक फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स पर जिन्हें तोड़ने में बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाएंगे.
1. महेंद्र सिंह धोनी के नाम बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा 32 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का रिकॉर्ड है.
2. वेस्टइंडीज टीम ही टूर्नामेंट दो बार (2012 और 2016) जीतने में कामयाब रही है.
3. एबी डिविलियर्स के नाम सबसे ज्यादा 23 कैच लपकने का रिकॉर्ड है.
4. टी20 वर्ल्ड कप में दो शतक सिर्फ क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा आंकड़ा छुआ था.
5. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए सर्वाधिक 26 विकेट लिए हैं.
6. किसी भी मेजबान देश ने टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है और ना ही किसी मौजूदा चैम्पियन ने.
7. ऑस्ट्रेलिया को साल 2007 में पहले मैच में जिम्बाब्वे ने पांच विकेट से हराया था.
8. श्रीलंका के नाम सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड है, जिसने कीनिया के खिलाफ 2007 में छह विकेट पर 260 रन बनाए थे.
9. महेला जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 1016 रन बनाए हैं.
10. टी20 वर्ल्ड कप में पहली हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाई थी.
11. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 41 विकेट लिए हैं.
12. टी20 वर्ल्ड कप में न्यूनतम स्कोर 39 रन है, जो नीदरलैंड ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था.
13. टी20 वर्ल्ड कप में एकमात्र बॉल आउट भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में खेला गया था. इसके बाद से एक ओवर का एलिमिनेटर या सुपर ओवर खेला जाता रहा है.
(With PTI Inputs)



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top