Sports

टी20 सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया से डर गए आयरलैंड के खिलाड़ी! सामने आया ये बड़ा रिएक्शन| Hindi News



IND vs IRE, 1st T20: भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 18 अगस्त को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से डबलिन में खेला जाएगा. भारत के खिलाफ इस अहम टी20 सीरीज से पहले आयरलैंड की टीम डरी हुई लग रही है. पॉल स्टर्लिंग की कप्तानी वाली आयरलैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लोरकान टकर ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज से पहले एक बड़ा बयान दिया है. 
टी20 सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया से डर गए आयरलैंड के खिलाड़ी!आयरलैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लोरकान टकर ने कहा कि उन्हें भारत से मिलने वाली कड़ी चुनौती का अहसास है. लोरकान टकर ने कहा, ‘खास अनुभव हो रहा है चूंकि बड़ी टीम खेलने आ रही है. यहां भारत को काफी समर्थन मिलेगा, लेकिन इतनी बड़ी तादाद में दर्शकों का आना आयरलैंड में क्रिकेट के लिए अच्छा है.’
सामने आया ये बड़ा रिएक्शन
लोरकान टकर ने कहा, ‘टीम इन बड़े मैचों को लेकर काफी रोमांचित है. हमने वर्ल्ड कप में खेला है और भारत के खिलाफ पहले भी खेल चुके हैं. हमें पता है कि ऐसे बड़े दबाव वाले मैचों में कैसा लगता है. हमने इस साल काफी क्रिकेट खेली है और हम तैयार हैं. हमने स्कॉटलैंड में अच्छा प्रदर्शन किया और अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी किया है. हर कोई रोमांचित है.’
भारत ने अब तक आयरलैंड के खिलाफ पांचों टी20 मैच जीते
इस सीरीज के जरिए भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी भी होगा जो एक साल तक चोट के कारण बाहर रहने के बाद अब टीम की कप्तानी करेंगे. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत को वेस्टइंडीज ने हाल ही में टी20 सीरीज में 3-2 से हराया था. इंग्लैंड में 2009 में टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आयरलैंड को आठ विकेट से हराने के बाद से भारत ने अब तक आयरलैंड के खिलाफ पांचों टी20 मैच जीते हैं.
शत प्रतिशत टिकट बिक गए 
सभी मैच ‘द विलेज’ मालाहाइड क्रिकेट क्लब मैदान पर होंगे, जिसकी क्षमता 11500 दर्शकों की है. पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के सारे टिकट बिक गए हैं. क्रिकेट आयरलैंड ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘भारत और आयरलैंड के बीच पहले दो टी20 मैचों के शत प्रतिशत टिकट बिक गए हैं और तीसरे मैच के टिकट तेजी से बिक रहे हैं.’



Source link

You Missed

SC on special puja issue
Top StoriesDec 16, 2025

SC on special puja issue

NEW DELHI: Expressing unhappiness over allowing paid ‘special pujas’ in temples, disrupting the “resting time” of the deity,…

Scroll to Top