Sports

Team Playing 11 Changed last time Ashes series 2nd test match 19 year pacer josh tongue included ENG vs AUS | Team Changed : टीम में आखिरी वक्त में बड़ा बदलाव, 19 साल के इस खिलाड़ी को मैनेजमेंट ने दिया मौका



Ashes Series, ENG vs AUS 2nd Test Playing 11 : कई बार मजबूरी में तो कई बार परिस्थितियों को देखते हुए टीम में बदलाव करने पड़ जाते हैं. कप्तान और टीम मैनेजमेंट सोच-विचार के बाद किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर या शामिल करते हैं. ऐसा ही बुधवार को हुआ जब एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट (Ashes Series 2nd Test) मैच के लिए आखिरी वक्त में टीम में बदलाव करना पड़ा.
बेन स्टोक्स ने जीता टॉसऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बुधवार को दूसरे एशेज टेस्ट में टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 विकेट से जीता था. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को स्कॉट बोलैंड की जगह शामिल किया. स्टार्क भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final-2023) में खेले थे जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी.
19 साल के पेसर को मौका
इंग्लैंड ने टीम में किसी भी मुख्य स्पिनर को जगह नहीं दी. बेन स्टोक्स ने रणनीति के तहत प्लेइंग-11 में सभी तेज गेंदबाजों को शामिल किया जिसमें जोश टंग (Josh Tongue) चौथे पेसर होंगे. 19 साल के टंग ने इस महीने आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स पर एशेज वार्मअप में स्वप्निल पदार्पण किया था.
कौन हैं जोश टंग?
जोश टंग अभी तक इससे पहले केवल एक ही टेस्ट मैच खेले हैं. टंग को ऑफ स्पिनर मोईन अली (Moeen Ali) की जगह इंग्लैंड टीम की प्लेइंग-11 में उतारा गया. जोश टंग इंग्लैंड के लिए अंडर-19 टीम में भी खेल चुक हैं. उन्होंने लॉर्ड्स मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ इी महीने इंटरनेशनल डेब्यू किया था. तब टंग ने अपने पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट झटके और सेलेक्टर्स को प्रभावित किया.



Source link

You Missed

UN Watch says Hamas ‘hijacked’ UNRWA schools, turning them into extremist hubs
WorldnewsSep 20, 2025

संयुक्त राष्ट्र देखभाल ने कहा है कि हामास ने यूनरवा स्कूलों को ‘चोरी’ कर लिया, उन्हें कट्टरपंथी केंद्रों में बदल दिया

नई दिल्ली: एक प्रमुख独立 निगरानी संगठन ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि हामास…

Healthcare workers fired over Charlie Kirk comments, plus 7 steps to 'super-aging'
HealthSep 20, 2025

स्वास्थ्य कर्मियों को चार्ली किर्क के बयानों के कारण नौकरी से निकाला गया, साथ ही साथ ‘सुपर-एजिंग’ के 7 चरण

नई खबरें अब सुनने के लिए उपलब्ध हैं! Awam Ka Sach की स्वास्थ्य समाचार पत्रिका आपको स्वास्थ्य, कल्याण,…

Scroll to Top