क्रिकेट टूर्नामेंट्स को लेकर आए दिन भविष्यवाणियां होती रहती हैं. कई बार पूर्व क्रिकेटर्स तो क्रिकेट फैंस भी इसमें दिलचस्पी दिखाते हुए विजेता टीम को भविष्यवाणी कर देते हैं. हाल ही में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आगामी एशिया कप के विनर का भी नाम लिखा हुआ है. दिलचस्प यह है कि इस पोस्ट में 6 भविष्यवाणियां की गई हैं, जिनमें से अब तक 4 सच भी निकलीं. 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप को लेकर भी भविष्यवाणी की गई है.
अब तक सारी भविष्यवाणी निकलीं सच
दरअसल, एक्स पर @abhicosx यूजरनेम से एक अकाउंट बना हुआ है, जिसमें 2025 में होने वाले 6 बड़े क्रिकेट इवेंट्स के विजेताओं को लेकर भविष्यवाणी की गई है. यह पोस्ट 31 दिसंबर, 2024 का है. हाल ही में खत्म हुई भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के ड्रॉ होने के बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और आगामी एशिया कप को लेकर की गई भविष्यवाणी के चलते भी इस समय काफी चर्चा में है.
ये भी पढ़ें: 991 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन का टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी के करिश्मे से वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका
चैंपियंस ट्रॉफी, IPL, WTC फाइलन और टेस्ट सीरीज…
इस पोस्ट में चैंपियंस ट्रॉफी 2025, आईपीएल 2025, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की विजेता टीमों और भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के नतीजे के बारे में जो लिखा हुआ है, वह सच निकला. भविष्यवाणी के मुताबिक आईपीएल 2025 का चैंपियन RCB को बताया. चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता भारतीय टीम को कहा गया. WTC फाइनल की विनर टीम साउथ अफ्रीका को चुना, जबकि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज ड्रॉ होने की बात कही गई. यह दिलचस्प है कि अब तक की यह चारों ही भविष्यवाणियां सच निकली हैं.
— (@abhicosx) December 31, 2024
ये भी पढ़ें: गिल के हाथों में कप्तानी आते ही टीम इंडिया ने लिख दिया नया इतिहास, 93 साल में कभी नहीं हुआ ऐसा
इस टीम को बताया एशिया कप का विनर
पोस्ट में एशिया कप 2025 के विनर की भविष्यवाणी की गई है कि टीम इंडिया सिंतबर में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट की चैंपियन बनेगी. बता दें कि एशिया कप 9 सितंबर से शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. इस बार टी20 फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. बता दें कि टीम इंडिया एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है. एशिया कप के अलावा एशेज सीरीज को लेकर भी भविष्यवाणी की गई है कि इंग्लैंड की टीम यह सीरीज जीतेगी.
Army Chief General Upendra Dwivedi in Sikkim to review operational preparedness
Around a year after the May 2020 standoff in eastern Ladakh, a new hotline between the two countries…

