Sports

Team India will miss 3 cricketers in west indies series shreyas iyer rishabh pant shikhar dhawan may lost trophy | इन 3 धुरंधर खिलाड़ियों को बहुत मिस करेगी टीम इंडिया, हाथ से ना फिसल जाए ट्रॉफी!



India vs West Indies: भारतीय क्रिकेट टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलेगी. इसका आगाज 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से होगा जिसका पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 3 खिलाड़ियों को पूरी सीरीज में बहुत मिस करेगी.
पूरी सीरीज में रहेंगे बाहरधाकड़ ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी. सीरीज के शुरुआती दो वनडे मैच बारबाडोस में होंगे जबकि आखिरी वनडे 1 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा. फिर 5 मैचों की टी20 सीरीज 3 से 13 अगस्त तक खेली जाएगी. इस पूरी सीरीज में भारतीय टीम में 3 खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे.
ऋषभ पंत
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पूरी सीरीज से बाहर रहेंगे. उन्हें गत वर्ष दिसंबर में कार हादसे में गंभीर चोट लगी थी. पंत की इसके चलते सर्जरी भी हो चुकी है, फिलहाल वह रिकवरी के दौर से गुजर रहे हैं. मैदान पर उनकी वापसी कब होगी, इस पर आधिकारिक तौर से कोई अपडेट नहीं आया है. पंत टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं, लेकिन फिलहाल उनका मैदान पर उतरना नामुमकिन है.
श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया के नंबर-4 पर सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी चोटिल हैं. वह एशिया कप तक मैदान पर वापसी कर सकते हैं, जिसकी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. अय्यर भी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. 28 साल के इस बल्लेबाज ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच गत मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में टेस्ट के तौर पर खेला था. अय्यर ने अभी तक के करियर में 10 टेस्ट, 42 वनडे और 49 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
शिखर धवन 
भारत के अनुभवी ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी पूरी सीरीज में किसी भी फॉर्मेट का हिस्सा नहीं हैं. बीसीसीआई ने उन्हें टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर रखा है. अभी तक टी20 टीम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन धवन का उसमें भी चुने जाना बेहद मुश्किल है. 37 साल के धवन का करियर अब अंतिम पड़ाव पर माना जा रहा है. वह काफी वक्त से केवल केवल वनडे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आते हैं. 



Source link

You Missed

SC to hear NHAI’s review plea on retrospective compensation to farmers in open court
Top StoriesNov 4, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने खुली अदालत में किसानों को पुनर्विचार प्रार्थना पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की समीक्षा याचिका सुनने का निर्णय लिया है

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण विकास के बाद, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा दायर एक याचिका…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

‘कम समय, ज्यादा मुनाफा’, टमाटर की खेती बनी किसानों की पहली पसंद, लखीमपुर के खेतों में खिल रहा ‘लाल सोना’

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रबी सीजन की शुरुआत के साथ किसानों ने पारंपरिक फसलों के…

Neither Lalu's Son Will Become CM, Nor Will Sonia Gandhi's Son Become PM: Amit Shah
Top StoriesNov 4, 2025

लालू के बेटे मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, न ही सोनिया गांधी के बेटे प्रधानमंत्री बनेंगे: अमित शाह

मोतिहारी (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बिहार में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर अपनी…

Scroll to Top