Indian Team T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप 2022 अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है. कल (13 नवंबर को) क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले मेलबर्न के मैदान पर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जहां पाकिस्तानी टीम किस्मत के सहारे फाइनल में पहुंची चुकी है. वहीं, इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारतीय टीम को हराकर फाइनल का रास्ता तय किया है. सेमीफाइनल में हारने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को मोटी रकम मिलेगी. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
भारतीय टीम को मिलेंगे इतने रुपये
सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, लेकिन ICC द्वारा सेमीफाइनल मुकाबले हारने वाली टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर (तकरीबन 3 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. इससे खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. भारत के साथ न्यूजीलैंड को भी ये राशि मिलेगी, क्योंकि कीवी टीम को सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी.
विजेता टीम पर होगी पैसों की बरसात
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 13 करोड़ 4 लाख भारतीय रुपए का प्राइज मनी दिया जाएगा. वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को 800,000 डॉलर (करीब 6 करोड़ रुपए) मिलेंगे.
टीम इंडिया की हुई शर्मनाक विदाई
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 16 टीमों ने भाग लिया. इस टी20 वर्ल्ड कप में कई छोटी टीमों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 13 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के रुख को ही बदल दिया. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज पर बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन सेमीफाइनल में टीम इंग्लैंड के सामने ठहर ही ना सकी और 10 विकेट से मैच हार गई.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Ranchi Diary | Jharkhand lifts Syed Mushtaq Ali Trophy
The Jharkhand cricket team, led by Ishan Kishan, has created history by lifting Syed Mushtaq Ali Trophy. It…

