Digvesh Rathi Career: आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को एक से बढ़कर एक सुपर स्टार दिए हैं. रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती जैसे स्टार खिलाड़ी आईपीएल से ही लाइमलाइट में आए और फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में छा गए. अब एक और खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खेलने को लेकर बेताब है. वह आईपीएल में जबरदस्त गेंदबाजी कर रहा है और अन्य लोकल लीगों में भी उसकी मांग काफी ज्यादा है. हम यहां लखनऊ सुपर जाएंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी की बात कर रहे हैं.
डीपीएल में चमके और आईपीएल में बने स्टार
ऋषभ पंत की कप्तानी में दिग्वेश ने कमाल का प्रदर्शन किया और आईपीएल में तहलका मचा दिया. वह एक मिस्ट्री स्पिनर हैं और दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) की खोज माने जाते हैं. साल 2024 में दिग्वेश ने डीपीएल के पहले ही सीजन अपनी चमक बिखेरते हुए 7.82 की इकॉनमी के साथ 14 शिकार किए. यही वजह रही कि आईपीएल 2025 के लिए नीलामी में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइज पर अपने साथ जोड़ा.
सुनील नरेन के फैन हैं दिग्वेश
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी-2025 में दिग्वेश राठी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 मुकाबलों में 2.71 की इकॉनमी के साथ तीन विकेट अपने नाम किए. वह दो से ज्यादा मुकाबले खेलते हुए सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी वाले गेंदबाज रहे. यूं तो, दिग्वेश एक बल्लेबाज बनना चाहते थे, लेकिन नेट्स पर प्रैक्टिस की कमी के चलते उन्हें गेंदबाजी चुननी पड़ी. दिग्वेश वेस्टइंडीज के क्रिकेटर सुनील नरेन के फैन हैं. यही वजह है कि दिग्वेश का गेंदबाज एक्शन भी इसी खिलाड़ी से मेल खाता है.
बीसीसीआई के फैसले से चमकी किस्मत
क्रिकेट में दिग्वेश राठी का कोई ‘गॉडफादर’ नहीं था. 2018-19 सत्र में उन्हें दिल्ली अंडर-23 टीम के लिए चुना तो गया, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. अगले सीजन में उन्हें बाहर ही कर दिया गया. 2022-23 सीजन तक राठी क्रिकेट से गुमनाम ही हो गए थे. इसी बीच बीसीसीआई ने अंडर-23 प्रतियोगिता को अंडर-25 में बदला और राठी ने दिल्ली के लिए लाल और सफेद गेंदों के फॉर्मेट में 10 मैच खेले.
ये भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में 12 घंटे किया काम, मां के कैंसर ने पटरी से उतारी जिंदगी…अब कप्तान है बुमराह-अक्षर पटेल का टीममेट
5 गेंदों में 5 विकेट
डीपीएल में सफलता के बाद राठी ने अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टी20 मैच खेलते हुए खुद को साबित कर दिखाया. दिग्वेश राठी ने आईपीएल-2025 में लखनऊ सुपरजाएंट्स की ओर से 13 मैच खेले, जिसमें 8.25 की इकॉनमी के साथ 14 शिकार किए. हालांकि, आईपीएल के दौरान अपने चर्चित ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ के चलते दिग्वेश राठी को एक मैच का बैन तक झेलना पड़ा. जून 2025 में दिग्वेश राठी ने एक लोकल मैच में पांच गेंदों में पांच विकेट लेकर सनसनी मचा दी. इस दौरान उन्होंने दो बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू, जबकि तीन बल्लेबाजों को बोल्ड किया। राठी ने इस मैच में कुल सात विकेट अपने नाम किए.
खुल सकते हैं टीम इंडिया के दरवाजे
दिग्वेश राठी शानदार गेंदबाज के साथ एक अच्छे फील्डर भी हैं. मैदान पर उनकी एनर्जी देखने लायक होती है. दिग्वेश की फिटनेस उन्हें लंबे स्पेल फेंकने में सक्षम बनाती है, जो एक स्पिनर के लिए बेहद जरूरी गुण है. फैंस का मानना है कि अगर आईपीएल-2026 में भी दिग्वेश अपना जलवा दिखाएं, तो उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: World Record: 327 गेंद पर 1009 रन… 59 छक्के और 129 चौके, इस बेरहम बल्लेबाज ने गेंदबाजों का बना दिया भर्ता
FAQ:
1. दिग्वेश राठी को आईपीएल में कितने पैसे मिलते हैं?उत्तर- दिग्वेश राठी को आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा है.
2. दिग्वेश राठी का आईपीएल रिकॉर्ड कैसा है?उत्तर- दिग्वेश राठी ने आईपीएल में अब तक 13 मैच खेले हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए 14 विकेट लिए हैं.
3. दिग्वेश राठी दिल्ली प्रीमियर लीग में किस टीम के लिए खेलेंगे?उत्तर- दिग्वेश राठी दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेलेंगे. उन्हें 38 लाख रुपये में खरीदा गया है.