Sports

team india wicket keeper batter ishan kishan ready for debut in county championship joins Nottinghamshire | ईशान किशन का बड़ा फैसला, अब विदेश में बोलेगा का बल्ला! इस टीम से डेब्यू के लिए तैयार



Ishan Kishan: विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं. 2023 के बाद से उन्हें भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में जगह नहीं मिली है. हाल ही में उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम में शामिल जरूर किया गया, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसे में अब यह युवा क्रिकेटर एक विदेशी टीम से जुड़ गया है. दरअसल, ईशान किशन ने काउंटी चैंपियनशिप के दो मैचों के लिए नॉटिंघमशायर क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है. वह इंग्लैंड में खेली जाने वाली काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.
इस टीम से जुड़े ईशान किशन
नॉटिंघमशायर क्रिकेट क्लब ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए ईशान किशन के जुड़ने की जानकारी दी. क्लब ने लिखा, ‘ट्रेंट ब्रिज में स्वागत है, ईशान किशन.’ क्लब ने बताया है कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने दो मैचों के लिए टीम के साथ करार किया है. किशन ट्रेंट ब्रिज में यॉर्कशायर और टॉन्टन में समरसेट के खिलाफ नॉटिंघमशायर की तरफ से खेलते नजर आएंगे. वह टीम में काइल वेरिन की जगह लेंगे.
डेब्यू के लिए तैयार
नॉटिंघमशायर की वेबसाइट के मुताबिक ईशान ने कहा, ‘मैं इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का अपना पहला मौका पाकर बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं और यह मेरे कौशल को दिखाने का एक शानदार मौका होगा. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं अच्छा क्रिकेटर बनूं. वहां की परिस्थितियों में खेलने से वास्तव में मेरे कौशल में निखार आएगा. ट्रेंट ब्रिज एक ऐसा प्रसिद्ध मैदान है, जो दुनिया भर में जाना जाता है. मैं वहां खेलने के लिए उत्साहित हूं.’
टीम के हेड कोच पीटर मूर्स ने कहा, ‘हम सभी को अगले दो चैंपियनशिप मुकाबलों के लिए ईशान की सेवाएं प्राप्त होने पर खुशी है. ईशान काउंटी क्रिकेट में शामिल होने के लिए बेहद उत्सुक हैं. वह एक हार्ड हिटिंग मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं. वह अपने रेड-बॉल गेम को विकसित कर रहे हैं.’
भारत के लिए खेल चुके हैं तीनों फॉर्मेट
26 साल के ईशान किशन टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. फिलहाल वह टीम से बाहर हैं. भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2023 जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. कुल दो टेस्ट मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 78 रन बनाए हैं. उनका फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड बेहतरीन है. 58 फर्स्ट क्लास मैचों की 98 पारियों में 3447 रन उनके बल्ले से निकले हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. उनका टॉप स्कोर 273 रन है.



Source link

You Missed

PM Modi highlights outcomes of visit
Top StoriesDec 17, 2025

PM Modi highlights outcomes of visit

ADDIS ABABA: Prime Minister Narendra Modi on Wednesday underscored the outcomes of his Ethiopia visit, calling the signing…

Scroll to Top