Ajinkya Rahane Statement, IND vs AUS : अजिंक्य रहाणे लंदन पहुंची टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में शामिल हैं. वह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (WTC Final-2023) में बल्ले का कमाल दिखाते नजर आएंगे. उन्हें हाल में काफी वक्त तक टीम से बाहर रहना पड़ा. उन्हें अब करीब 18 महीने बाद टीम इंडिया में शामिल किया गया है. रहाणे ने इस मैच से पहले बड़ा बयान दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
7 जून से है मुकाबलाभारतीय टीम फिलहाल लंदन में है, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है. ये मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. दोनों टीमों के खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके हैं और प्रैक्टिस में जुटे हैं. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के पास है जबकि ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पेसर पैट कमिंस संभालेंगे.
जब मैं टीम से बाहर था…
इस बीच अजिंक्य रहाणे ने अहम मैच से पहले बीसीसीआई टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब वह टीम से बाहर थे, तो उनके दोस्तों और परिवार ने पूरा सपोर्ट दिया. रहाणे ने अपने परिवार और दोस्तों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने टीम इंडिया से बाहर होने के दौरान उनका पूरा साथ दिया. उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए भावनात्मक था. जब मैं टीम से बाहर था तो मेरे परिवार का सपोर्ट मिला जो काफी मायने रखता था. भारत की तरफ से खेलना मेरे लिए बहुत अहमियत रखता है और मैंने अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया. मैं घरेलू क्रिकेट खेलने लगा. मुझे पूरा भरोसा था कि फिर से भारत की तरफ से खेल सकता हूं.’
राहुल और द्रविड़ की तारीफ
भारत की तरफ से अभी तक 82 टेस्ट मैचों में 4931 रन बनाने वाले रहाणे की अगुआई में भारत ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती थी. उन्होंने मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ की. रहाणे ने कहा, ‘मेरा मानना है कि टीम संस्कृति बहुत अच्छी है. रोहित टीम को अच्छी तरह से संभाल रहे हैं और राहुल (द्रविड़) भाई भी वास्तव में टीम को अच्छी तरह से आगे बढ़ा रहे हैं. इससे काफी मदद मिलती है और टीम का माहौल शानदार है. हर खिलाड़ी एक दूसरे के साथ का पूरा लुत्फ उठा रहा है.’
Winter Session Day 13: Two bills lined up for passage in Lok Sabha
On Tuesday, the Lok Sabha passed the Insurance Amendment Bill, formally titled the Sabka Bima Sabki Raksha (Amendment…

