Ind vs SA Head To Head Records: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी अहम रहने वाली है. इस सीरीज में टीम इंडिया की नजर साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास बदलने पर भी रहने वाली है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. इस सीरीज में उन खिलाड़ियों पर भी नजर रहने वाली है जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है.
इन आंकड़ों को बदलना चाहेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने भारत में पिछली 10 की 10 टी20 सीरीज जीती हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका (South Africa) को हराया उनके लिए आसान नहीं रहने वाला है. टीम इंडिया (Team India) ने अभी तक साउथ अफ्रीका (South Africa) को अपने घर में एक बार भी नहीं हराया है. टीम इंडिया को ये सीरीज जीतनी है तो इतिहास बदलना होगा. ऐसे में ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था, टीम इसी खेल को दौहराना चाहेगी.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच अभी तक कुल 20 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 11 में जीत दर्ज की है, वहीं साउथ अफ्रीका (South Africa) ने 9 मैचों में बाजी मारी है. दोनों टीमों के बीच भारत में तीन टी20 सीरीज खेली गई हैं, जिसमें से एक में साउथ अफ्रीका को जीत मिली हैं और 2 सीरीज बराबरी पर खत्म हुईं हैं. पहले टी20 सीरीज 2015 में खेली गई जो साउथ अफ्रीका ने जीती थी, इसके बाद साल 2019 और साल 2022 में बराबरी पर रही.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
टी20 सीरीज के लिए अफ्रीकी टीम
टेम्बा बावूमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रेजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मर्करम, डेविड मिलर, लुंगी नगीदी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रीले रॉसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, यॉर्न फॉर्ट्यून, मार्को येनसन, ए फेलुक्वायो.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
SHANTI Bill bulldozed in Parliament not only for ‘TRUMP but also for ADANI’: Congress
Stating that US President Donald Trump has just signed the National Defence Authorisation Act for the US fiscal…

