India vs England 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया पर काफी दबाव है. अब उसे मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में वापसी करनी होगी. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. अगर भारतीय टीम अगले मैच में हारती है तो वह सीरीज गंवा देगी. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर को कड़े फैसले लेने पड़ेंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट ने टीम मैनेजमेंट की चिंताओं को बढ़ा दिया है. अब प्लेइंग-11 में उन्हें रखने पर टीम में कुछ बदलाव करने पड़ेंगे.
पंत विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं?
पंत की उंगली की चोट एक बड़ा झटका है. वह इस सीरीज में शानदार फॉर्म में रहे हैं और बल्लेबाजी क्रम के मुख्य आधारों में से एक हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में चोट लगने के बाद उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भी थोड़े असहज दिखे. इसके कारण भारत को हार का सामना करना पड़ा. ज्यादातर टीमें बड़े टेस्ट के लिए एक अनफिट खिलाड़ी को बाहर कर देती हैं, लेकिन भारत ऋषभ पंत को खिलाने के लिए तैयार है. टीम को लगता है कि मैनचेस्टर टेस्ट में विकेटकीपिंग न करने के बावजूद वह टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड पर चला ‘हंटर’ तो पूर्व कप्तान को लग गई मिर्ची, ICC पर यूं निकाला गुस्सा, टीम इंडिया को होगा फायदा!
सहायक कोच ने क्या कहा?
मैच से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के सहायक कोच रयान टेन डेशकाटे ने कहा, ”वह (पंत) टेस्ट से पहले मैनचेस्टर में बल्लेबाजी करेंगे. मुझे नहीं लगता कि आप ऋषभ को टेस्ट से बाहर रखना चाहेंगे, चाहे कुछ भी हो. उन्होंने तीसरे टेस्ट में काफी दर्द के साथ बल्लेबाजी की और उनकी उंगली पर अब धीरे-धीरे बेहतर होता जाएगा. विकेटकीपिंग स्पष्ट रूप से प्रक्रिया का अंतिम भाग है यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह कीपिंग कर सकें. हम फिर से उस स्थिति से नहीं गुजरना चाहते हैं, जहां हमें पारी के बीच में विकेटकीपर को बदलना पड़े. उन्होंने आज आराम किया, उम्मीद है कि वह मैनचेस्टर में खेलने के लिए तैयार होंगे.”
करुण नायर का कैसे कटेगा पत्ता?
यदि ऋषभ पंत चौथे टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं करने वाले हैं, तो भारत को मजबूरन एक बदलाव करना होगा और ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खिलाना होगा. भारत के पास केएल राहुल भी हैं, लेकिन उनके विकेटकीपिंग करने की संभावना काफी कम है. जुरेल ने पंत की चोट के बाद लॉर्ड्स में भारत के लिए कीपिंग भी की थी. करुण नायर इस सीरीज में शानदार फॉर्म में नहीं रहे हैं और तीन टेस्ट मैचों में 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं. भारत के उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर करने की पहले से ही बात चल रही थी, लेकिन पंत की चोट के साथ अब उनके पास यह निर्णय लेने का एक गंभीर कारण है.
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: हफ्ते भर में बदल गया नंबर-1 बल्लेबाज, शुभमन गिल को तगड़ा झटका, टॉप-2 में विराट का ‘बेस्ट फ्रेंड’
FAQ:
1. करुण नायर ने टेस्ट मैचों में भारत के लिए डेब्यू कब किया था?उत्तर: करुण नायर ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में डेब्यू किया था.
2. करुण नायर ने टेस्ट में तिहरा शतक कब और किसके खिलाफ लगाया था?उत्तर: करुण नायर ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में लगाया था. उन्होंने नाबाद 303 रन बनाए थे.
3. करुण नायर किस राज्य के लिए भारत में खेलते हैं?उत्तर: करुण नायर कर्नाटक के रहने वाले हैं और उन्होंने कर्नाटक के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेला है. फिलहाल वह विदर्भ क्रिकेट टीम के सदस्य हैं.
₹13.78 Crore Sanctioned For 39 Health Facilities In Sarvepalli
Nellore: Healthcare infrastructure in Sarvepalli constituency has received a major boost with the sanction of ₹13.78 crore for…

