Team India Test Record in Visakhapatnam: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होना वाला यह मैच दोनों ही दोनों ही टीमों के लिए अहम रहने वाला है. एक तरफ इंग्लैंड टीम जीत के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी वहीं, भारतीय टीम सीरीज में वापसी करने के मोटिव के साथ खेलेगी. भारतीय टीम का इस मैदान पर रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम आज तक एक भी मैच नहीं हारी है.
विशाखापत्तनम में भारत का अजेय रिकॉर्डविशाखापत्तनम में भारत ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं. इन दोनों ही मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है. 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर भारत ने पहला टेस्ट मैच खेला था. इस मैच में टीम इंडिया ने 246 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2019 में भारत दौरे पर आई साउथ अफ़्रीकी टीम ने इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला था. इस मैच को भी भारत ने 203 रन से अपने नाम किया था. हालांकि, यह दोनों मैच भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में खेले थे. ऐसे में अब रोहित इस अजेय रिकॉर्ड को बरक़रार रखने के इरादे से 2 फरवरी को मैदान में उतरेंगे.
रोहित ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
इस मैदान पर टेस्ट मैचों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा रन हैं. उन्होंने एक मैच खेलते हुए दो पारियों में 303 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में रोहित के बल्ले से दोनों पारियों में शतक निकला था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए 2019 में मैच की पहली पारी में रोहित ने 176 रन जड़े थे. वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 127 रन बनाए थे. रोहित के बाद विराट कोहली ने 2 मैचों की 4 पारियों में 299 रन बनाए हैं. कोहली ने इस मैदान पर एक शतक जड़ा है.
अश्विन ने गेंद से किया लाजवाब प्रदर्शन
इस मैदान पर गेंदबाजी में अश्विन ने अपने धाक जमाई है. टीम इंडिया के इस दिग्गज ऑफ़ स्पिनर ने सिर्फ 2 मैच खेलते हुए 16 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में हुए मैच में 1 फाइव विकेट हॉल के साथ 8 विकेट लिए थे. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2019 में हुए मुकाबले में भी वह 8 विकेट लेने में कामयाब हुए. 145 रन देकर 7 विकेट उनका इस मैदान पर टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. अश्विन के बाद जडेजा के नाम इस मैदान पर सबसे ज्यादा 9 विकेट हैं. हालांकि, जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर होने वाले दूसरे मैच में चोट के चलते नहीं खेल पाएंगे.
दूसरे टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.
ECI launches online voter enumeration facility for West Bengal residents ahead of assembly polls
NEW DELHI: The Election Commission of India (ECI) on Thursday launched an online voter enumeration facility for West…

