नई दिल्ली: आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में दुनियाभर के खिलाड़ियों पर टीमों ने बोली लगाई. कई खिलाड़ी तो 10 करोड़ से ऊपर भी बिके. वहीं कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्हें आईपीएल में इस साल कोई खरीददार तक नहीं मिला. खासकर एक खिलाड़ी तो ऐसा है जिसका इंटरनेशनल करियर और आईपीएल करियर एक साथ मिट्टी में मिल गया. ऑक्शन में इस खिलाड़ी को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.
इस प्लेयर का आईपीएल करियर भी खत्म
भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) एक समय टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद ओपनर थे. लेकिन पिछले कुछ सालों से विजय को टीम में जगह नहीं दी गई है. दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुरली विजय ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. उसके बाद पहले मयंक अग्रवाल और बाद में रोहित शर्मा ने टीम से उनका पत्ता पूरी तरह काट दिया है. अब ऐसा लगता भी नहीं कि विजय को दोबारा टीम में कभी जगह मिल पाएगी. ऐसा इसलिए भी है कि इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट कहीं भी मुरली अब इतने एक्टिव नहीं नजर आते हैं. 37 साल के इस खिलाड़ी के पास अब संन्यास लेने के अलावा और कोई चारा नहीं है. ये खिलाड़ी शायद जल्द ऐलान भी कर दे.
आईपीएल ऑक्शन से भी कटा पत्ता
वहीं आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में भी मुरली विजय (Murali Vijay) को कोई खरीददार नहीं मिला. विजय ने इस साल भी ऑक्शन में अपना नाम दिया था लेकिन वो किसी टीम को पसंद नहीं आए. विजय ने 2018 से लेकर 2020 तक खाली 6 आईपीएल मुकाबले खेले थे. इससे एक बात तो साफ है कि अब टीम इंडिया के बाद इस खिलाड़ी का आईपीएल करियर भी खत्म हो चुका है. अब आने वाले समय में ये खिलाड़ी शायद किसी टीम की ओर से आईपीएल खेलता हुआ भी नजर ना आए.
शानदार रहा करियर
मुरली विजय (Murali Vijay) ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 61 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 3982 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक भी निकले. वनडे और टी20 क्रिकेट में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और वो कुछ खास कर भी नहीं पाए. पिछले 3 साल से वो टीम से बाहर हैं और अब रोहित शर्मा और केएल राहुल की फॉर्म को देखते हुए लगता है कि उन्हें आने वाले समय में टीम में जगह मिलेगी भी नहीं.
रोहित बन चुके हैं बेस्ट ओपनर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस वक्त टीम इंडिया के ही नहीं बल्कि दुनिया के भी बेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज हैं. वनडे और टी20 में दुनिया पर राज करने वाले रोहित के नाम पहले टेस्ट क्रिकेट में कोई भी शतक विदेशी धरती पर नहीं था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुए दौरे पर उन्होंने ये कारनामा भी कर दिखाया. रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में 3 डबल सेंचुरी हैं, मौजूदा समय में कोई भी दूसरा बल्लेबाज रोहित के इस रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं है.
Rahul Gandhi slams VB-G RAM G Bill as ‘anti-village’, says Modi Govt destroyed 20 years of MGNREGA
The Leader of Opposition in Lok Sabha also said that MGNREGA gave the rural worker bargaining power.”With real…

