India vs Australia 1st T20: 20 सितंबर से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ घरेलू जमीन पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. सीरीज के पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया का एक तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकता है. ये खिलाड़ी जब भी ऑस्ट्रेलिया के सामने खेलता है तो काफी घातक साबित होता है. टी20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी के आंकड़े ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे शानदार हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए काल साबित होगा से खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम शामिल किया गया है. पिछले कुछ समय से जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी मुसीबत साबित होने वाले हैं. उनका रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अच्छा है.
जल्द ही फॉर्म में वापसी करना जरूरी
बुमराह एशिया कप 2022 के लिए टीम के ऐलान से पहले ही वह चोटिल हो गए थे. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बैक इंजरी थी. ऐसे में वह जल्द ही अपनी लय हासिल करना चाहेंगे. बुमराह ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट में कुल 11 मैच खेले हैं. इस दौरान 11 पारियों में उन्होंने 20.13 की औसत से 15 विकेट चटकाए हैं. बुमराह के बाद इस लिस्ट में आर अश्विन का नाम आता है, उनके नाम 10 विकेट है. वहीं, भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा ने 8-8 विकेट हासिल किए हैं.
टी20 क्रिकेट में काफी सफल
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 58 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 6.46 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 69 विकेट हासिल किए हैं. वह आखिरी के ओवर्स में काफी किफायती भी रहते हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया के लिए 30 टेस्ट मैच और 72 वनडे मैच भी खेले हैं. वनडे में उनके नाम 121 और टेस्ट में 128 विकेट दर्ज हैं.
T20 सीरीज के लिए दोनों टीमें
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरोन फिंच (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, डेनियल सैम्स, सीन एबॉट, जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, नाथन एलिस.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Mother demands action after actress alleges VIP involvement in video
DEHRADUN: The Ankita Bhandari murder case has once again come under political and social scrutiny following the release…

