Sports

Team India star batsman Murali Vijay career over Rohit Sharma India vs West Indies series ind vs wi |जल्द संन्यास का ऐलान कर देगा टीम इंडिया का ये बल्लेबाज! पिछले 4 साल से बैठा है बाहर



नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के हिटमैन ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कई सालों से टीम इंडिया की ताकत बने हुए हैं. पारी की शुरुआत करते हुए रोहित ने टीम इंडिया को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है. लेकिन रोहित ने जब से ओपनिंग पर अपनी जगह पक्की की है तभी से कई ओपनर्स का करियर पूरी तरह तबाह हो गया है. इसी लिस्ट में एक नाम तो ऐसा है जो पिछले 4 साल से टीम से बाहर बैठा है. इस प्लेयर के पास अब संन्यास के अलावा कोई चारा नहीं बचा है. 
इस दिग्गज का करियर हुआ खत्म
भारतीय टेस्ट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) एक समय टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद ओपनर थे. लेकिन पिछले कुछ सालों से विजय को टीम में जगह नहीं दी गई है. दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुरली विजय ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. उसके बाद पहले मयंक अग्रवाल और बाद में रोहित शर्मा ने टीम से उनका पत्ता पूरी तरह काट दिया है. अब ऐसा लगता भी नहीं कि विजय को दोबारा टीम में कभी जगह मिल पाएगी. ऐसा इसलिए भी है कि इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट कहीं भी मुरली अब इतने एक्टिव नहीं नजर आते हैं. 37 साल के इस खिलाड़ी के पास अब संन्यास लेने के अलावा और कोई चारा नहीं है. ये खिलाड़ी शायद जल्द ऐलान भी कर दे. 
शानदार रहा करियर
मुरली विजय (Murali Vijay) ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 61 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 3982 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक भी निकले. वनडे और टी20 क्रिकेट में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और वो कुछ खास कर भी नहीं पाए. पिछले 3 साल से वो टीम से बाहर हैं और अब रोहित शर्मा और केएल राहुल की फॉर्म को देखते हुए लगता है कि उन्हें आने वाले समय में टीम में जगह मिलेगी भी नहीं.
रोहित बन चुके हैं बेस्ट ओपनर 
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस वक्त टीम इंडिया के ही नहीं बल्कि दुनिया के भी बेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज हैं. वनडे और टी20 में दुनिया पर राज करने वाले रोहित के नाम पहले टेस्ट क्रिकेट में कोई भी शतक विदेशी धरती पर नहीं था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुए दौरे पर उन्होंने ये कारनामा भी कर दिखाया. रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में 3 डबल सेंचुरी हैं, मौजूदा समय में कोई भी दूसरा बल्लेबाज रोहित के इस रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं है.
सीमित ओवर के कप्तान हैं रोहित
हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के साथ ही विराट कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी को छोड़ा था. जिसके बाद बोर्ड ने रोहित शर्मा को टी20 टीम का नया कप्तान घोषित किया. इसके बाद बीसीसीआई ने विराट को कुछ ही समय के बाद वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया और रोहित दोनों फॉर्मेट के कप्तान बन गए.   



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम आज: यूपी में बारिश वाले दिन गए, अब तापमान बढ़ेगा, आसमान से आग बरसेगी, भीषण गर्मी पड़ेगी, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मानसून के दिन अब चले गए हैं और पश्चिमी यूपी में दिन चढ़ने के साथ…

Cement Firm To Pay ₹5.5 L Compensation To Contract Staffer’s Kin
Top StoriesSep 21, 2025

सीमेंट कंपनी को ठेकेदार कर्मी के परिवार को 5.5 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश

अडिलाबाद: आदित्य बिड़ला समूह के पूर्व में ओरिएंट सीमेंट (अब आदानी सीमेंट) के देवापुर में कर्मचारी और कार्यकर्ता…

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

कटा हो या समूचा, नींबू को लंबे समय तक रखना चाहते हैं तारोताजा? खराब नहीं होने देगा ये घरेलू नुस्खा – उत्तर प्रदेश समाचार

नींबू को रखना चाहते हैं ताज़ा? ये घरेलू नुस्खे रामबाण नींबू हर भारतीय रसोई की ज़रूरत है. चाहे…

Kondapalli Urges MSMEs To Adopt ESG For Growth
Top StoriesSep 21, 2025

कोंडापल्ली ने एमएसएमई को बढ़ती हुई वृद्धि के लिए ईएसजी अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया

विशाखापट्टनम: MSME और NRI मामलों के मंत्री कोंडपल्ली श्रीनिवास ने MSME कार्यों में पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासनिक (ESG)…

Scroll to Top