Sports

Team India star batsman Dinesh Karthik wants to make a return career end because of MS Dhoni | रिटायरमेंट की उम्र में वापसी को तरस रहा ये दिग्गज, MS Dhoni की वजह से बर्बाद हुआ करियर!



नई दिल्ली: भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टीम इंडिया (Team India) को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया. धोनी के दिमाग और विकेट के पीछे से उनकी चपलता को लेकर आजतक भी चर्चा होती है. धोनी की कप्तानी में कई खिलाड़ियों का करियर भी बना. लेकिन धोनी के ही चलते कई दिग्गज प्लेयर्स का करियर खत्म भी हुआ. उन्हीं खिलाड़ियों में से एक थे दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik). इस खिलाड़ी ने रिटायरमेंट की उम्र में टीम में वापसी की उम्मीद जताई है. 
टीम में वापसी चाहता है ये दिग्गज
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने हाल ही में इच्छा जताई है कि वो 36 साल की उम्र में टीम में वापसी करना चाहते हैं और वो इसके लिए जान लगा देंगे. कार्तिक का कहना है कि वो टी20 फॉर्मेट में टीम के लिए फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं देश के लिए फिर से वापसी करना चाहता हूं और हर संभव प्रयास भी. ये मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य है. मैं इस काम के लिए खूब ट्रेनिंग और प्रैक्टिस करता हूं. अगले तीन साल मैं वो सब करूंगा जो मैं कर सकता हूं.’
बनना चाहते हैं टीम में फिनिशर
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का कहना है कि वो टीम में एक फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं. कार्तिक का कहना है कि टी20 फॉर्मेट में वो ये रोल अदा कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘पिछले टी20 वर्ल्ड कप के मुख्य क्षेत्रों में से एक फिनिशर है और यह एक ऐसा रोल है जिसे मैं टारगेट कर रहा हूं. समय के साथ, मेरे आकंड़ें और प्रदर्शन ये बताता है कि मैंने फ्रेंचाइजी के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया है.’ कार्तिक का कहना है कि वो अभी भी टीम के लिए वापसी कर सकते हैं और इसके लिए वो हर संभव कोशिश करेंगे. 
धोनी की वजह से करियर हुआ बर्बाद
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के चलते दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टीम में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए. धोनी ने देश के लिए करीब 16 साल क्रिकेट खेला और तबतक कार्तिक को बहुत कम ही मौकों पर टीम में खेलने का चांस मिल पाया. कार्तिक को इस बीच बहुत ही कम मौकों पर टीम में आने का मौका मिला. वहीं धोनी के रिटायरमेंट के बाद ऋषभ पंत ने उनकी ये जिम्मेदारी संभाल ली. जब से पंत टीम में पक्के हुए हैं तब से कोई दूसरा विकेटकीपर उनकी जगह बहुत ही कम बार ले पाया है. 
 



Source link

You Missed

12-year-old dies by suicide at Arunachal Sainik School, family alleges torture by seniors; eight students detained
Tattoos and skin care routine come up in WC-winning women's team's fun interaction with PM
Top StoriesNov 6, 2025

टैटू और त्वचा देखभाल के दिनचर्या का जिक्र WC जीतने वाली महिला टीम के प्रधानमंत्री के साथ मजाकिया बातचीत में आया

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने के अद्भुत अभियान के अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

Scroll to Top