Team India For T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के हाथों में है. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले सभी टीमों को अपनी स्क्वॉड की लिस्ट आईसीसी को सौंपनी होगी, इसके लिए आईसीसी की तरफ से आखिरी तारीख का ऐलान जल्द होने वाला है.
इस तारीख को हो सकता है टीम का ऐलान
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए टीम इंडिया की तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं. इस वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान 15 सितंबर तक हो सकता है. इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक हर टीम को आईसीसी को अपनी स्क्वॉड 15 सितंबर तक सौंपनी होगी. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तारीख का ऐलान होना बाकी है.
टीम इंडिया के पास तैयारी का पूरा मौका
टीम इंडिया (Team India) को इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले 4 टी20 सीरीज खेलनी हैं. इस सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर ही टीम इंडिया का ऐलान होगा. भारत को 15 सितंबर से पहले 3 टी20 इंटरनेशनल सीरीज और एक एशिया कप खेलना है. हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी20 सीरीज के बाद टॉप 15-20 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार हो जाएगी.
इस खिलाड़ियों का खेलना लगभत तय
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के नाम पक्के दिखाई दे रहे हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल रोहुल और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. बतौर कप्तान रोहित शर्मा का ये पहला आईसीसी टूर्नामेंट भी होगा. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा था.
NCP (SP) opens talks with Congress for BMC polls, stakes claim to 50 seats
“Sharad Pawar tried to pursue it, but his effort went in vain. Then, the local cadre of his…

