Sports

Team India Squad Announced For Asia Cup 2023 rohit sharma virat kohli | Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सेलेक्टर्स ने इन 17 खिलाड़ियों को दिया मौका



Team India Squad Announced For Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए ये टूर्नामेंट काफी अहम रहने वाला है. ऐसे में सेलेक्टर्स ने एक मजबूत टीम को एशिया कप के लिए चुना है. इस टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में रहेगी.
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलानअजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय चयन समिति ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में हुई सेलेक्शन मीटिंग के बाद भारतीय टीम का ऐलान किया है. इस टीम में रोहित-विराट समेत कई स्टार खिलाड़ियों के जगह मिली है. वहीं, जसप्रीत बुमराह जैसे घातक गेंदबाज की भी वनडे टीम में वापसी हुई है. वह फिलहाल आयरलैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे हैं.
इन 6 टीमों के बीच खेला जाएगा एशिया कप
इस बार एशिया कप में लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल को मिलाकर कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. ये टूर्नामेंट इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें उतर रही हैं. भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें एक ग्रुप में रखी गईं हैं, वहीं दूसरे ग्रुप में गत चैंपियन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है. टीम इंडिया अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 4 सितंबर को उसका सामना नेपाल से होगा.
भारत की 17 सदस्यीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप).
एशिया कप 2023 के लिए बाकी टीमों के स्क्वॉड-
पाकिस्तान की टीम- अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, इमाम उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान आघा, टी. ताहिर, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, फहीम अशरफ, हारिस राउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नादिर शाह, शाहीन अफरीदी.
बांग्लादेश की टीम- शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम.
नेपाल की टीम- रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुशल भुर्टेल, ललित राजबंशी, भीम सार्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, आरिफ शेख, प्रतीस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा, अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल.



Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshNov 7, 2025

चावल में कभी नहीं लगेंगे कीड़े, खराब भी चमक उठेगा, इन 3 में कोई भी एक तरीका काफी – न्यूज़18 हिंदी

चावल में कभी नहीं लगेंगे कीड़े, खराब भी चमक उठेगा, इनमें कोई भी एक तरीका काफी प्रभावी बरसात…

After Assam CM's treason case order, Silchar residents sing Tagore song in protest
Top StoriesNov 7, 2025

असम के सीएम के देशद्रोह मामले के आदेश के बाद, सिलचर के निवासी विरोध में टैगोर की गीत गाते हैं

गुवाहाटी: असम के कछार जिले के सिलचर शहर के निवासी एक साथ “अमर सोनार बांग्ला, अमि तोमय भालोबासी”…

Scroll to Top