Sports

Team India: सेलेक्टर्स ने इस दिग्गज के लिए टीम इंडिया के दरवाजे कर दिए बंद, 17 गेंदों पर 72 रन ठोक दिया मुंहतोड़ जवाब! | Team India: सेलेक्टर्स ने इस दिग्गज के लिए टीम इंडिया के दरवाजे कर दिए बंद, 17 गेंदों पर 72 रन ठोक दिया मुंहतोड़ जवाब!



Ranji Trophy, Ajinkya Rahane in Assam vs Mumbai Match : भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेल रही है. उसने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टी20 सीरीज 2-1 से जीती. अब वनडे सीरीज पर भी मेजबानों ने कब्जा जमा लिया है. कोलकाता में गुरुवार को खेला गया सीरीज का दूसरा वनडे मैच भारत ने 4 विकेट से जीता. इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. इस बीच भारत के एक खिलाड़ी ने गुवाहाटी में कमाल की बल्लेबाजी की लेकिन उस दिग्गज के लिए अब टीम इंडिया के दरवाजे करीब-करीब बंद ही हो चुके हैं.
गुवाहाटी में रहाणे का धमाल
मुंबई और असम के बीच गुवाहाटी में रणजी ट्रॉफी का ग्रुप-बी मैच खेला जा रहा है. इसी मुकाबले में एक दिग्गज भारतीय ने कमाल की बल्लेबाजी की. मुंबई की कप्तानी संभाल रहे अजिंक्य रहाणे ने 191 रन बनाए. उन्होंने और पृथ्वी शॉ ने तीसरे विकेट के लिए 401 रन जोड़े. पृथ्वी ने इसी मैच में 383 गेंदों पर 49 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 379 रन बनाए, जिसकी हर जगह तारीफ हुई. रहाणे ने संयमित अंदाज में बल्लेबाजी की लेकिन वक्त-वक्त पर बाउंड्री भी लगाईं.
रहाणे ने बाउंड्री से ही जोड़े 72 रन
34 साल के अजिंक्य रहाणे ने 302 गेंदों का सामना किया और उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 2 छक्के जड़े. रहाणे ने 63.25 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्होंने बाउंड्री से ही 17 गेंदों पर 72 रन ठोक दिए. मुंबई ने इस तरह 4 विकेट पर 687 रन बनाकर पहली पारी घोषित की. रहाणे ने पिछले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. 
2011 में डेब्यू, सीमित ओवरों के फॉर्मेट में कम मिले मौके
रहाणे ने साल 2011 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था. दिलचस्प है कि उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच टी20 के तौर पर खेला लेकिन इसी फॉर्मेट में उन्हें कम मौके मिले. अगस्त में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच खेला, फिर अगले ही महीने इसी टीम के सामने अपना पहला वनडे खेले. फिर टेस्ट टीम में उन्हें 2013 में मौका मिला. रहाणे ने अभी तक 82 टेस्ट, 90 वनडे और 20 ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 4931, वनडे में 2962 और टी20 इंटरनेशनल में 375 रन बनाए. 
असम की हालत खराब
मुंबई ने अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 687 रन बनाकर घोषित की थी. इसके बाद शम्स मुलानी ने गेंद से कमाल दिखाते हुए 4 विकेट झटके और असम टीम पहली पारी में 370 रन बना सकी. असम ने दूसरी पारी में अपने 5 विकेट सिर्फ 17 रन तक गंवा दिए. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक असम दूसरी पारी में 5 विकेट पर 36 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था. कप्तान गोकुल शर्मा 7 जबकि स्वरूपम पुरकायस्थ 12 रन बनाकर खेल रहे थे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

तीन दिन का पैकेज 2 लाख! फिर भी कमरे फुल, क्रूज बुकिंग भी 15 गुना बढ़ी, काशी में होटल के दामों ने लंदन-दुबई को भी पीछे छोड़ा

वाराणसी की पर्यटन इंडस्ट्री में जबरदस्त बूस्ट, होटल और क्रूज की बुकिंग तीन से चार गुना बढ़ गई…

Pawan Kalyan Stresses Quality, Zero Irregularities for Rs.2000 Cr SASCI funds for Rural Roads
Top StoriesNov 4, 2025

पवन कल्याण ने 2000 करोड़ रुपये के SASCI के ग्रामीण सड़कों के लिए 2000 करोड़ रुपये के निधि के लिए गुणवत्ता और शून्य अनियमितताओं पर जोर दिया।

अमरावती: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा राज्यों के लिए विशेष सहायता…

Scroll to Top