Sports

Team India Schedule Indian Test team set to leave for West Indies on July 3rd IND vs WI | IND vs WI: टीम इंडिया का शेड्यूल आया सामने, विंडीज सीरीज के लिए इस दिन होगी रवानगी



India vs West Indies Series: भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलने उतरेगी. इसके लिए टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final-2023) में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भारत की यह पहली सीरीज है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
12 जुलाई से शुरू होगी टेस्ट सीरीजभारत के वेस्टइंडीज दौरे का आगाज 2 टेस्ट मैचों के साथ होगा, जो 2023-2025 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल (WTC Cycle) की भी शुरुआत होगी. डोमिनिका का विंडसर पार्क 12 जुलाई से होने वाले पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा. वहीं, दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. दिलचस्प है कि दूसरा टेस्ट भारत और वेस्टइंडीज के बीच ओवरऑल 100वां टेस्ट मुकाबला होगा. इसके बाद वनडे और टी20 सीरीज भी खेली जाएगी.
3 जुलाई को रवाना होगी टीम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टेस्ट टीम 3 जुलाई को वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी. इसके बाद दूसरे फॉर्मेट की टीमें भी वेस्टइंडीज पहुंच जाएंगी. ये सीरीज भारत के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि इसी से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकिल भी शुरू होगी. ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है.
दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच
टेस्ट के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसमें पहले दो मैच 27 और 29 जुलाई को बारबाडोस में होंगे. सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच एक अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में खेला जाएगा. टी20 सीरीज के मैच 3, 6, 8, 12 और 13 अगस्त को खेले जाएंगे. 



Source link

You Missed

MEA warns of 'humanitarian' fallout, urges US to address 'disruptions'
Top StoriesSep 20, 2025

MEA ने ‘मानवीय’ प्रभाव की चेतावनी दी, अमेरिका से ‘अस्थिरताओं’ का समाधान करने का आग्रह किया

तेलंगाना ने केंद्र में बीजेपी सरकार को ‘असफलता’ के लिए दोषी ठहराया तेलंगाना कांग्रेस सरकार ने आरोप लगाया…

Scroll to Top