Sports

team india s equation for entering semi finals of the world cup 2023 need four more win to seal semi finale | World Cup 2023: टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल का रास्ता है बेहद आसान, बस करना होगा इतना सा काम



Team India Semi Final Equation: वर्ल्ड कप 2023 की मेजबान भारत का अब तक का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. टीम ने अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को तीनों में ही जीत मिली है. पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाकर अंकतालिका में पहले नंबर पर काबिज हुई. टीम इंडिया का सेमीफाइनल में जाने का रास्ता अब ज्यादा कठिन नहीं है. आइए आपको बताते हैं भारत को सेमीफाइनल में जाने के लिए क्या करना होगा. कितने और मुकाबले जीतने की जरूरत है.
टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शनवर्ल्ड कप 2023 के अपने ओपनिंग मैच में 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदकर भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट का बेहतरीन आगाज किया. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में भी भारत का शानदार प्रदर्शन जारी रहा. इस मैच को टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया. फिर बारी आई पाकिस्तान से मैच की तो इसमें टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत अपने नाम कर ली. इसके साथ ही टीम के 6 अंक हो गए हैं और अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज है.
सेमीफाइनल से इतने कदम दूर भारत
इस बार टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में हो रहा है. लीग मुकाबलों के बाद अंकतालिका में टॉप-4 रहने वाली टीमें सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएंगी. टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक तो लगा दी है लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 4 जीत और जीत दर्ज करनी होंगी. बता दें कि टीम इंडिया को अभी 6 और मुकाबले खेलने हैं जिसमें से अगर 4 मुकाबले टीम जीत जाती है तो बिना अगर-मगर के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. इसके लिए टीम इंडिया को ज्यादा मशक्कत की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन अफगानिस्तान की तरह कोई भी टीम उलटफेर कर सकती है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को संभलकर रहने की जरूरत है.
इन टीमों के खिलाफ हो सकता है कड़ा मुकाबला
टीम इंडिया को आगामी 6 मुकाबले बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ खेलने हैं. टीम का सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है न्यूजीलैंड से जो कि भारत की तरह ही अब तक इस वर्ल्ड कप में अजेय रही है. न्यूजीलैंड ने अब तक तीनों मुकाबले अपने नाम किए हैं. साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड भी भारत को कड़ी चुनौती दे सकते हैं. भारत के प्रदर्शन के हिसाब से देखें तो श्रीलंका, नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टीम आसानी से जीत सकती है. हालांकि, किसी भी टीम को कमजोर समझना भारत पर भारी पड़ सकता है. बाकी टीम का कैसा प्रदर्शन रहता है ये तो आने वाले मुकाबले ही बताएंगे.



Source link

You Missed

Punjab panchayats pass resolutions asking migrant labourers without documents to leave
Top StoriesSep 16, 2025

पंजाब के पंचायतें अवैध दस्तावेजों वाले श्रमिकों से कह रही हैं कि वे यहां से चले जाएं

चंडीगढ़: महाराष्ट्र जैसे कई बार सुर्खियों में रहे हैं जो “बाहरी” लोगों के प्रति कार्रवाई करते हुए माहा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

व्यापार का विचार: सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें यह अद्भुत व्यवसाय, रोजाना होगी भारी कमाई, बन जाएंगे मालिक, दूसरों को रोजगार देंगे

अवाम का सच, 16 सितंबर 2025 बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन व्यवसायिक विचार आज के समय में…

Scroll to Top