नई दिल्ली: टीम इंडिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज काफी अहम रही. टीम ने इस सीरीज में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. दूसरी तरफ खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से आने वाले समय में टीम का हिस्सा बने रहे के लिए अपनी दावेदारी पेश की. टीम इंडिया में अभी बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है, ऐसे में किसी भी खिलाड़ी का एक खराब मुकाबला उसके लिए टीम से बाहर का रास्ता बन सकता है. ऐसा ही कुछ इस सीरीज के बाद इन दो खिलाड़ी के साथ होता दिख रहा है. इस सीरीज में दो युवा ऑलराउंडर्स को मौका मिला लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाए.
इन खिलाड़ियों की टीम से हो सकती है छुट्टी
2022 टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखकर देखा जाए तो टीम इंडिया के पास वक्त बहुत कम है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट जल्दी ही परफेक्ट 11 तैयार करना चाहती है ताकि इस वर्ल्डकप में पहले जैसी गलती न दोहराई जाए. इसलिए किसी भी खिलाड़ी को ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे और एक गलती की वजह से लम्बे समय तक पछताना पड़ सकता है. कुछ ऐसा ही हाल ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और दीपक हूडा का है. दोनों खिलाड़ियों को इस सीरीज में भरपूर मौके मिले लेकिन दोनों खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे. अब दोनो ही खिलाड़ियों पर आने वाले मुकाबलों से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
दोनों खिलाड़ियों का फ्लॉप शो
इस टी20 सीरीज में दोनों खिलाड़ी कुछ ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. वेंकटेश अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच में एक ही बार बल्लेबाजी का मौका मिला. अय्यर तीसरे मैच में बैटिंग करने आए और सिर्फ 5 रन ही बना पाए. वेंकटेश लाहिरू कुमारा की गेंद पर कैच आउट हुए. वहीं, दीपक हुड्डा ने तीसरे टी-20 में 16 बॉल में 21 रन बनाए. लेकिन दीपक हुड्डा भी लाहिरू कुमारा का शिकार बने और अपना विकेट गंवा बैठे. दोनों खिलाड़ियों के पास आखिरी मैच में मौका था कि वह मैच को खत्म करके मगर दोनों में से कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका.
हार्दिक-जडेजा से बढ़ेगी खिलाड़ियों की दिक्कत
कोहली और ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बीसीसीआई ने आराम दिया था. दोनों सीनियर खिलाड़ियों की गैरहाजरी में युवा खिलाडियों को मौके दिए गए ताकि बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जा सके जिसमें दीपक हुड्डा और अय्यर भी शामिल थे. दूसरी तरफ जडेजा ने भी हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपनी दावेदारी को भी मजबूत कर लिया है. वहीं हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी के बाद वेंकटेश अय्यर के लिए विकल्प और बंद हो जाएंगे. ऐसे में दीपक और अय्यर के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है और टीम से बाहर का रास्ता भी देखना पड़ सकता है.
Video, Damage & Facts About Kentucky Airport Crash – Hollywood Life
Image Credit: Getty Images A UPS cargo flight from Lousville, Kentucky, to Honolulu, Hawaii, ended in a fiery…

