India vs Australia 2nd T20: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की तैयारियों को देखते हुए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. टीम को पहले ही मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं दूसरे मैच में 6 विकेट से बाजी मारी, लेकिन इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया के एक दिग्गज खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं मिला है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया को कई मैच जिता चुका है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को अभी तक प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी है.
इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज में अभी तक कप्तान रोहित ने बतौर स्पिनर अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल को टीम की प्लेइंग 11 में शामिल किया है. वहीं दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) को मौका नहीं मिल रहा है. आर अश्विन (R Ashwin) हर कंडीशन में गेंदबाजी करने में माहिर हैं और वह भारत की कंडीशन में तो सबसे ज्यादा सफल रहते हैं, इसके बाद भी वह इस सीरीज में अपने पहले मौके रा इंतजार कर रहे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का हैं हिस्सा
रविचंद्नन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. उन्होंने हाल ही में टीम20 टीम में वापसी की थी और अब वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा भी बन गए हैं. आर अश्विन (R Ashwin) एशिया कप 2022 में भी खेले थे. टीम इंडिया के जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज का दौरा किया था. इसी दौरे पर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टी20 टीम में वापसी की थी.
टीम इंडिया में अभी तक का प्रदर्शन
अश्विन ने टीम इंडिया के लिए 56 टी20 मैचों में 66 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. ऐसे में आने वाले मैचों के कप्तान रोहित टीम में आर अश्विन (R Ashwin) को मौका देते हैं तो वह टीम के लिए एक बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) कैरम बॉल बहुत ही अच्छी फेंकते हैं, जिसे बल्लेबाज समझ नहीं पाता है और जल्दी आउट हो जाता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Bihar Assembly elections | Congress war room in full throttle as campaign hits fever pitch
NEW DELHI: With just days to go before the first phase of the Bihar Assembly elections on November…

