India vs Australia Probable Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नौ फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट में एक मजबूत प्लेइंग 11 उतार सकते हैं. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर एक बड़ा खुलासा भी हुआ है, जिसे जानकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेंशन बढ़ सकती है.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर हुआ बड़ा खुलासा
भारतीय पिच हमेशा से ही स्पिनर्स के लिए काफी मददगार रही हैं. माना जा रहा है कि विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच से भी स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया इस मैच में चार स्पिनरों के साथ भी उतर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक अभी नागपुर की पिच पर घास है. लेकिन ये घास आने वाले दिनों में हटाई जाएगी और ये पिच स्पिनरों की मददगार साबित होगी. इसलिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में चार स्पिनर दिखाई् दे सकते हैं.
टीम इंडिया के स्क्वॉड में ये स्पिनर्स शामिल
टीम इंडिया के स्क्वॉड में शुरुआती दो मैचों के लिए आर अश्विन (R Ashwin), अक्षर पटेल (Axar Patel), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बतौर स्पिनर शामिल किए गए हैं. टीम इंडिया अगर सीरीज के पहले मैच में चार स्पिनर के साथ मैदान पर उतरती है तो ये सभी खिलाड़ी प्लेइंग 11 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. ये सभी खिलाड़ी भारतीय पिच पर काफी कामयाब साबित हुए हैं.
पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Minor girl drugs father, plots his murder with lover in Gujarat’s Vadodara
Vadodara district Superintendent of Police Sushil Agarwal, while revealing disturbing details of the case, said, “This was not…

