Indian Cricketer Retirement: रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) के मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरी. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य मिला. मुंबई इंडियंस का एक खिलाड़ी 11 साल से टीम इंडिया में वापसी के लिए कोशिशों में जुटा है लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रोहित ने दिया लगातार मौका
मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आईपीएल-2023 का 46वां मैच हुआ. पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में रोहित ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. पंजाब ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 214 रन बनाए जिससे मुंबई को 215 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला. रोहित ने इस मैच में भी एक स्टार को मौका दिया- पीयूष चावला. पीयूष लगातार अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह मोहाली में भी रोहित की उम्मीदों पर खरा उतरे और टीम के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
कप्तान की उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरे
पीयूष चावला ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 9 मैच अभी तक खेले हैं और 15 विकेट लिए हैं. इस लेग स्पिनर के नाम आईपीएल में कुल 172 विकेट हैं. हालांकि वह बीसीसीआई के प्लान में किसी भी तरह से शामिल नजर नहीं आते हैं. यही वजह है कि वह किसी भी फॉर्मेट के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं. इतना ही नहीं, उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर रखा गया है. ऐसे में वह केवल आईपीएल में ही खेल रहे हैं. कुछ फैंस को तो ये भी लगने लगा है कि वह आईपीएल खत्म होने के बाद संन्यास का ऐलान ना कर दें. हालांकि इसे लेकर कोई भी आधिकारिक अपडेट नहीं है.
400 से भी ज्यादा विकेट हैं नाम
पीयूष चावला ने अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच साल 2012 में खेला था. वह तब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. साल 2006 में टेस्ट के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले पीयूष का करियर भी करीब छह साल का रहा. उन्होंने इस दौरान 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. पीयूष ने टेस्ट में 7, वनडे में 32 और टी20 इंटरनेशनल करियर में 4 विकेट लिए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पीयूष के नाम 445 विकेट दर्ज हैं. वह गुजरात और यूपी टीम से खेले.
ये भी पढ़ें
Two women among five trampled to death by wild elephants in Jharkhand
RAMGARH/RANCHI: Five people, including two women, were trampled to death by wild elephants in separate incidents in Jharkhand…

