Sports

Team India now IPL cricket career of KL Rahul vice captain Boss is over mandeep singh pbks vs kkr | पहले टीम इंडिया और अब आईपीएल, खत्म हो गया केएल राहुल के ‘बॉस’ का क्रिकेट करियर!



Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) का आगाज हो चुका है. सीजन का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) के बीच खेला गया. कोलकाता ने इस मैच में पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इस बीच एक ऐसे खिलाड़ी की फॉर्म पर सवाल उठने लगे जो कभी केएल राहुल (KL Rahul) वाली टीम की उप-कप्तानी संभाल चुके हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
धवन और राजपक्षा की शानदार बल्लेबाजी
पंजाब टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाए. भानुका राजपक्षा ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. उन्होंने 32 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े. कप्तान शिखर धवन ने 29 गेंदों पर 6 चौकों की बदौलत 40 रन बनाए. उनके अलावा सैम करेन 17 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद लौटे. केकेआर के लिए टिम साउदी ने 2 विकेट झटके जबकि उमेश यादव, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला.
खत्म हुआ इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर!
इस बीच एक ऐसे खिलाड़ी का बल्ला फिर से शांत रहा, जिससे काफी उम्मीदें थीं. कोलकाता के कप्तानी नीतीश राणा ने इस खिलाड़ी को ओपनिंग की जिम्मेदारी भी सौंपी लेकिन महज 2 रन बनाकर वह पवेलियन लौट गया. ये बल्लेबाज कोई और नहीं, बल्कि मनदीप सिंह हैं. मनदीप को पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर अर्शदीप सिंह ने सैम करेन के हाथों कैच कराया. उन्होंने केवल 4 गेंदों का सामना किया. अब माना जा रहा है कि मनदीप को फिर से मौका मिलना बेहद मुश्किल है.
भारत के लिए खेले हैं केवल 3 टी20 मैच
घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाले मनदीप सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में केवल 3 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उस सीरीज के तीन मैच खेलने के बाद मनदीप को फिर कभी टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पाया. जालंधर के रहने वाले मनदीप अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की उप-कप्तानी कर चुके हैं.
वर्ल्ड कप में कर चुके हैं उप-कप्तानी
मनदीप सिंह अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की उप-कप्तानी संभाल चुके हैं. साल 2010 में अशोक मेनारिया की कप्तानी में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मनन शर्मा, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट और संदीप शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ी थे. हालांकि वो टीम खिताब नहीं जीत पाई थी. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

पालगाम हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के अवशेष डल लेक से बरामद
Uttar PradeshSep 21, 2025

आगरा के पेठे की तैयारी कैसे होती है, देश और विदेश में इसकी लोकप्रियता क्यों है, जानें कैसे तैयार होता है पेठा.

आगरा, ताजमहल की नगरी: पेठा सिर्फ एक मिठाई नहीं, बल्कि आगरा की पहचान और गौरव है. यह मिठास…

Unable to answer basic questions on Nicobar project: Congress slams Environment Minister
Top StoriesSep 21, 2025

निकोबार परियोजना पर मूलभूत प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाने के लिए कांग्रेस ने पर्यावरण मंत्री पर हमला बोला

ग्रेट निकोबार के ट्राइबल काउंसिल की चिंताओं को क्यों अनदेखा किया जा रहा है? क्यों इस परियोजना के…

Scroll to Top