Sports

Team India not want ticket for WTC Final question arises after slow batting ahmedabad test ind vs aus reason | IND vs AUS: टीम इंडिया खुद ही नहीं जीतना चाहती अहमदाबाद टेस्ट! इस वजह को जान आपको भी हो जाएगा यकीन



India vs Australia 4th Test, Ahmedabad Highlights : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Trophy Series) का चौथा मुकाबला 9 मार्च से शुरू हुआ. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में जारी इस मैच को जीतना भारत के लिए बेहद जरूरी है. इस मैच में जीत मिलते ही भारत सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लेगी. इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) का टिकट भी हासिल कर लेगा. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
भारत ने पहली पारी में बनाए 571 रन
भारतीय टीम ने इस मैच की पहली पारी में 571 रन बनाए. उसकी पारी चौथे दिन के तीसरे सेशन में जाकर खत्म हुई. दो बल्लेबाजों ने शतक जमाए. ओपनर शुभमन गिल (128) के बाद धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने भी 186 रनों की शानदार पारी खेली. उनके आउट होते ही टीम सिमट गई. विराट ने 364 गेंदों की संयमित पारी में 15 चौके लगाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑफ स्पिनर नाथन लियोन और टॉड मर्फी ने 3-3 विकेट झटके. भारतीय टीम ने 91 रनों की बढ़त हासिल की. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे. 
विराट ने लगाया शतक
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में शानदार पारी खेली. उन्होंने करीब 3 साल बाद टेस्ट फॉर्मेट में शतक जमाया. विराट के करियर का यह 75वां इंटरनेशनल शतक है. हालांकि वह पारी को जमाने में काफी देर तक लगे रहे. उन्होंने 364 गेंद खेलीं. वहीं, अक्षर पटेल ने 113 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के जड़कर 79 रनों का योगदान दिया. विराट और अक्षर ने मिलकर छठे विकेट के लिए 162 रन जोड़े. अक्षर को स्टार्क ने बोल्ड किया. विराट आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए जिन्हें टॉड मर्फी ने लाबुशेन के हाथों कैच कराया.
टीम इंडिया नहीं जीतना चाहती मैच?
भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच को जीतना नहीं चाहती है. ऐसा हम नहीं, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स कह रहे हैं. दरअसल, कमेंट्री के दौरान भी ये कहा गया कि टीम इंडिया ने जिस तरह चौथे दिन के शुरुआती 2 सेशन में धीमी बल्लेबाजी की, उससे उसके रवैये पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, भारत ने तीसरे दिन की समाप्ति तक 3 विकेट पर 289 रन बनाए थे. वहीं, टीम इंडिया ने चौथे दिन टी-ब्रेक तक 183 रन ही जोड़े. तब क्रीज पर विराट जैसे धुरंधर खिलाड़ी जमे थे. इसके बाद विराट ने लय पकड़ी और आखिरी सेशन में टीम ने तेजी से रन बटोरे. अगर यही रन-गति शुरुआत में अपनाई जाती तो मैच किसी और राह में मुड़ सकता था. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

3 killed, more than 120 evacuated in 24 hours as rains batter parts of Maharashtra
Top StoriesSep 16, 2025

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश से 24 घंटे में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

महर्षि चतुरपाति संभाजीनगर, जलना, बीड और नांदेड के 41 राजस्व क्षेत्रों में मंगलवार को 65 मिमी से अधिक…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

औषधीय गुणों का ‘बाप’ है भगवान शिव का ये प्रिय पौधा, अस्थमा-खुजली में लाभदायक, जानें कैसे करें इसका सेवन – उत्तर प्रदेश समाचार

धतूरा के औषधीय गुण: आयुर्वेद में कई ऐसे पौधे हैं जो गंभीर बीमारियों में लाभदायक होते हैं। इन्हीं…

SC Junks Plea to Bring Political Parties Under POSH Ambit
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने पॉलिटिकल पार्टियों को पीओएसएच के दायरे में लाने की मांग को खारिज कर दिया

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने एक याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों को सेक्सुअल…

Scroll to Top