IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भिड़ रही है. इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और वनडे सीरीज भी खेलनी है. इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया दिनेश कार्तिक की कप्तानी में प्रैक्टिस मैच खेल रही थी. जिसमें कुछ खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. ज़रूर पढ़ें
युवा टीम इंडिया का तगड़ा प्रदर्शन
फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा के शानदार अर्धशतक के दम पर भारत ने डर्बीशर काउंटी टीम को टी20 अभ्यास मैच में 7 विकेट से हराया. आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अपने करियर का पहला टी20 शतक जड़ने वाले हुड्डा ने 37 गेंद में 59 रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव (नाबाद 36) के साथ 78 रन की साझेदारी की. भारत ने 151 रन का लक्ष्य 20 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
हुड्डा का बेहतरीन प्रदर्शन
हुड्डा ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए जबकि चोट के बाद वापसी कर रहे यादव ने चार चौके और एक छक्का जड़ा. सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने 30 गेंद में 38 रन बनाए जबकि कप्तान दिनेश कार्तिक सात रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह के दो-दो विकेट की मदद से भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए डर्बीशर को 8 विकेट पर 150 रन पर रोक दिया. अक्षर पटेल और वेंकटेश अय्यर ने एक-एक विकेट लिया. डर्बीशर के लिये सर्वाधिक 28 रन वेन मेडसन ने बनाए. भारतीय टीम दूसरा अभ्यास मैच रविवार को नॉर्थम्पटनशर से खेलेगी.
RS Chairman expresses displeasure over disruptions by Opposition members during G RAM G Bill passage
NEW DELHI: Rajya Sabha Chairman CP Radhakrishnan on Friday conveyed his displeasure over disruptions by Opposition members during…

