Sports

team india new opening batsman ruturaj gaikwad with kl rahul ind vs zim series | IND vs ZIM: तीसरे वनडे में ये नया खिलाड़ी करेगा राहुल के साथ ओपनिंग, डेब्यू के लिए एकदम तैयार



IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ रही है. इस सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. ऐसे में सीरीज का आखिरी मुकाबला मात्र औपचारिकता के लिए खेला जाएगा. तीसरे वनडे में टीम की प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. खासकर भारतीय टीम के लिए एक नया ओपनिंग बल्लेबाज पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकता है. 
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी
तीसरे वनडे मुकाबले में स्टार ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया में जगह आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन कर पाई थी. ये खिलाड़ी भारत के लिए टी20 मुकाबले तो खेल चुका है, लेकिन अभी तक उन्होंने वनडे में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के लिए गायकवाड़ पहली बार वनडे क्रिकेट में भी ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. 
पहले कभी नहीं मिला मौका
इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जगह नहीं मिली थी, लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ईशान किशन ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था. जब उनसे भारतीय टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी. उन्होंने 13 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाए. ऐसे में तीसरे वनडे मैच में उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है. गायकवाड़ अगले मुकाबले में ओपनिंग करने के सबसे बड़े दावेदार हो सकते हैं. 
टी20 मैचों में मिल रही जगह 
ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में अपने दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब दिलाया था, लेकिन आईपीएल 2022 में वह करिश्मा दोहरा नहीं सके. फिर भी सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम इंडिया की टी20 टीम में जगह दी है. ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 9 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 16.88 की औसत से सिर्फ 135 रन ही बनाए हैं. 
   



Source link

You Missed

20-year-old woman injured in acid attack near Delhi college, police say stalker among accused
Top StoriesOct 27, 2025

दिल्ली के पास एक कॉलेज के पास 20 वर्षीय महिला पर हुआ एसिड अटैक, पुलिस ने बताया कि दीवानगी में पागलपंत्र में से एक आरोपी है

एक 20 वर्षीय महिला को उसके पीछा करने वाले और उसके सहयोगियों द्वारा लखमीबाई कॉलेज के पास उत्तर…

authorimg
Uttar PradeshOct 26, 2025

स्वास्थ्य सुझाव : ये कदम खतरनाक, लीवर-किडनी खराब हो सकती है, डॉक्टर बनने की जरूरत नहीं – उत्तर प्रदेश समाचार

लिपिड प्रोफाइल टेस्ट के बाद दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूरी होती है। कई लोग सेल्फ-हेल्थ…

Scroll to Top