Rohit Sharma and Virat Kohli: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार के बाद से ही टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. टी20 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभाल रहे हैं. लेकिन रोहित और विराट की एक बार फिर टी20 टीम में वापसी हो सकती है. हालांकि ये फैसला नया चीफ सेलेक्टर चुनने के बाद लिया जाएगा.
रोहित-विराट की टी20 टीम में होगी वापसी!
वर्ल्ड कप 2023 के बाद टी20 और टेस्ट पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. टीम के लिए नया चीफ सेलेक्टर जल्द ही चुन लिया जाएगा, जो की विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचन्द्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ भविष्य को लेकर चर्चा करेगा. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, ‘चीफ सेलेक्टर का एक काम खिलाड़ियों से उनकी भविष्य की योजनाओं पर बात करना है. रोहित और विराट भी इससे अछूते नहीं हैं. हम तब तक इसे जारी रखना चाहेंगे जब तक वह चाहें. लेकिन सभी महान खिलाड़ियों के पास अपनी योजनाओं पर विचार करने का समय होता है. तीन फॉर्मेट और आईपीएल खेलना आसान काम नहीं होगा.’
वर्ल्ड कप 2023 के बाद लिए जाएंगे बड़े फैसले
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तरह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी 20 खिलाड़ियों की एक कोर टीम बनाने की योजना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली और रोहित शर्मा इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘वर्ल्ड कप के बाद ध्यान टी20 पर केंद्रित हो जाएगा. 2007 के बाद से हमने टी20 विर्ल्ड कप नहीं जीता है और यह अब एक प्राथमिकता और प्रतिष्ठा का विषय है, यह अच्छा नहीं लगता अगर हम आईपीएल के माध्यम से आने वाले खिलाड़ियों के साथ टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीतते. चयन समिति 50 ओवर के वर्ल्ड कप के तुरंत बाद इस पर एक खाका बनाएगी.’
टी20 में दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े
कोहली ने 115 मैच की 107 पारियों में 53 की औसत से 4008 रन बनाए हैं. एक शतक और 37 अर्धशतक जड़ा है. स्ट्राइक रेट 138 का है. वह 350 से अधिक चौके और 110 से अधिक छक्के लगा चुके हैं. रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने 148 मैच की 140 पारियों में 31 की औसत से 3853 रन बनाए हैं. 4 शतक और 29 अर्धशतक ठोका है. टी20 इंटरनेशनल में उनसे अधिक शतक दुनिया का अन्य कोई बैटर नहीं लगा सका है.
Calcutta High Court reserves verdict on PILs over Lionel Messi event fiasco at Salt Lake stadium
KOLKATA: Hearing of three PILs over the fiasco during Argentine football legend Lionel Messi showcasing event last week…

