IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम 9 जून यानी कि कल से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने के लिए एकदम तैयार है. लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले कप्तान केएल राहुल चोटिल होकर बाहर हो गए. लेकिन राहुल के बाहर होने से एक खिलाड़ी की किस्मत खुलती हुई सी नजर आ रही है, ये खिलाड़ी राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में शामिल हो सकता है.
ये खिलाड़ी ले सकता है राहुल की जगह
केएल राहुल के बाहर होने के बाद ये सवाल सबसे बड़ा उठ रहा है कि अब उनकी जगह टीम में किसको मिल सकती है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि संजू सैमसन है. सैमसन को आईपीएल 2022 के खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका सीरीज में जगह नहीं दी गई थी. हालांकि सैमसन का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में काफी अच्छा रहा था लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें इग्नोर कर दिया था. इस फैसले से क्रिकेट फैंस काफी हैरान रह गए थे.
फाइनल तक पहुंची थी सैमसन की टीम
केएल राहुल की जगह किसी खिलाड़ी को टीम में चुना जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अगर संजू सैमसन को उनकी जगह चुना जाता है तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी. संजू बल्ले से तो अच्छा प्रदर्शन कर ही रहे हैं इसके अलावा कप्तानी में भी वो आईपीएल 2022 में काफी चमके थे. सैमसन की राजस्थान रॉयल्स टीम आईपीएल 2022 के फाइनल तक पहुंच गई थी. लेकिन फिर भी उन्हें मौका देना ठीक नहीं समझा गया.
केएल राहुल हुए बाहर
भारतीय टीम को बुधवार को एक बड़ा झटका लगा और कप्तान केएल राहुल चोट के चलते इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए. वहीं इस सीरीज के लिए कप्तानी एक दूसरे खिलाड़ी को सौंप दी गई है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. पंत आईपीएल में पिछले 2 साल से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी कर रहे हैं. लेकिन केएल राहुल का इस बड़ी सीरीज से बाहर होना टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ा झटका हैं क्योंकि ये खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहा था.
CBI court grants bail to former West Bengal education minister Partha Chatterjee
KOLKATA: Former West Bengal education minister Partha Chatterjee, an accused in the teachers’ recruitment scam in state government-sponsored…

