Sports

Team india navdeep saini not in indian squad test one day t20 bowling jasprit bumrah lasith malinga yorker IPL | बुमराह-मलिंगा जैसे प्लेयर की कबिलियत तोड़ रही दम, BCCI ने करियर का किया बेड़ागर्क!



नई दिल्ली: किसी भी टीम के लिए गेंदबाज बहुत ही अहम कड़ी होते हैं. उनके कंधों के ऊपर ही रन बचाने की जिम्मेदारी होती है. वह टीम के लिए विकेट चटका उसकी जीत सुनिश्निचत करते हैं. भारतीय टीम (Indian Team) से खेलने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसा ही एक घातक बॉलर टीम इंडिया में आने के लिए तरस रहा है. सेलेक्टर्स इस प्लेयर को नजरअंदाज कर रहे हैं. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 
इस प्लेयर को नहीं मिल रहा है मौका 
सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका दौरे पर नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को मौका दिया था, लेकिन उसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी. जबकि वह जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा जैसे ही खतरनाक गेंदबाज हैं. ऐसे में टीम इंडिया से बाहर बैठे-बैठे उनकी काबिलियत बर्बाद हो रही है. वह गेंदबाजी की अगुवाई भी कर सकते थे. नवदीप (Navdeep Saini) के पास लगातार 140 किलोमीटर से ज्यादा तेज गेंद फेंकने का टैलेंट है. उनकी गेंदबाजी की कायल पूरी दुनिया है. नवदीप सैनी को भारतीय पिचों पर रिवर्स स्विंग करने में महारथ हासिल है. फिर सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर रहे हैं. 
घातक गेंदबाज हैं नवदीप 
नवदीप सैनी (Navdeep Saini) अपनी घातक गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. पिछले साल ने भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर सीरीज 2-1 से जीती थी. इस सीरीज में नवदीप (Navdeep Saini) ने धमाकेदार गेंदबाजी की थी. आईपीएल (IPL) में इस खिलाड़ी ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी का जलवा दिखाया था. वह डेथ ओवर्स में बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और काफी किफायती भी साबित होते हैं. 
शानदार रहा नवदीप का करियर  
नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में अपना वनडे डेब्यू किया था और टी20 भी वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी साल किया था. नवदीप अपनी स्विंग गेंदों के लिए जाने जाते हैं. अपने पहले ही टी20 मैच में सैनी ने तीन विकेट चटकाए थे, जिसमें कीरोन पोलार्ड का बड़ा विकेट शामिल था. नवदीप ने भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट में 4 विकेट, 8 वनडे मैचों में 6  विकेट और 11 टी20 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं. उनकी लाइन और लेंथ बहुत ही सटीक रहती है.
बुमराह-मलिंगा जैसा ही खूंखार गेंदबाज है ये प्लेयर 
जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा ने अपने खेल से सारी दुनिया में अपना नाम बनाया है. नवदीप सैनी उनकी तरह ही गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं, उनके पास वह कला है कि वो किसी भी पिच पर विकेट चटका सकें. वह बिल्कुल विकेट्स के पास गेंदबाजी करते हैं ताकि ऐज लगने पर विकेट मिल जाए. नवदीप ने अपने दम पर टीम  इंडिया को कई मैच जिताए हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 



Source link

You Missed

Pakistan 'misused' Indus Waters Treaty to obstruct India's 'legitimate' projects: Mansukh Mandaviya
Top StoriesNov 5, 2025

पाकिस्तान ने इंदुस वाटर्स ट्रीटी का दुरुपयोग करके भारत के ‘वैध’ परियोजनाओं को रोकने का प्रयास किया: मंसुख मांडविया

दोहा: केंद्रीय मंत्री मंसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान ने इंदुस वॉटर्स ट्रीटी के मूल्यों को…

Religious body objects to J&K directive on ‘Vande Mataram’, calls it against Islamic beliefs
Top StoriesNov 5, 2025

धार्मिक संगठन ने ‘वंदे मातरम’ पर जम्मू-कश्मीर के निर्देश का विरोध किया, इसे इस्लामिक विश्वासों के खिलाफ बताया

श्रीनगर: मुताहिदा माजलिस-ए-उलेमा (एमएमयू) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर की संस्कृति विभाग के निर्देश का विरोध किया, जिसमें स्कूलों…

Scroll to Top