Sports

team india mystery bowler varun chakravarthy carrer almost over after t20 world cup 2021 | Team India: अचानक कहां खो गया टीम इंडिया का ये मिस्ट्री बॉलर? T20 वर्ल्ड कप के बाद से ही है बाहर



Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त अलग-अलग टीमों के खिलाफ सीरीज में भिड़ रही है. कारण ये है कि भारतीय टीम को इस साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भिड़ना है. इसी क्रम में टीम इंडिया को अब जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ना है. इन सभी दौरों पर युवा खिलाड़ियों को लगातार मौके दिए जा रहे हैं. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही मौका नहीं मिल पाया है. 
अचानक गुम हो गया टीम इंडिया का ये गेंदबाज
भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को लंबे समय से टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है. वरुण टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. वरुण को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला था. लेकिन वो ज्यादा दिनों तक टीम में टिक नहीं पाए. उनको पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई थी, लेकिन टीम इंडिया की उस टूर्नामेंट में हार के बाद से ही वरुण को फिर भारतीय टीम में नहीं देखा गया है. 
माने जाते थे मिस्ट्री गेंदबाज
एक समय ऐसा माना जाता था कि वरुण चक्रवर्ती के रूप में टीम इंडिया को एक मिस्ट्री गेंदबाज मिल चुका है. लेकिन अब इस खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया में वापसी कर पाना भी नामुमकिन के बराबर है. अब युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई जैसे गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते वरुण को फिर मौका मिल पाना बेहद मुश्किल है. वरुण को मिस्ट्री गेंदबाज इसलिए माना जाता है क्योंकि उनके पास अलग-अलग गेंद फेंकने का टैलेंट है. 
जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया
वरुण चक्रवर्ती को आगामी जिम्बाब्वे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है. जहां पिछली कई सीरीज से टीम में युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है वहीं वरुण को लगातार इग्नोर किया जा रहा है. आईपीएल 2021 के हीरो रहे वरुण चक्रवर्ती 2022 में पूरी तरह फेल रहे. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के पास 7 तरह से गेंद फेंक फेंकने की काबिलियत हैं. वो ऑफब्रेक, लेगब्रेक,  गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉपस्पिन, पैर की उंगलियों पर यॉर्कर फेंक सकते हैं.  



Source link

You Missed

Patient groups urge PM Modi to enforce Delhi HC order to establish National Fund for Rare Diseases
Top StoriesNov 6, 2025

रोगी समूहों ने पीएम मोदी से कहा है कि वे दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को लागू करें ताकि दुर्लभ बीमारियों के लिए राष्ट्रीय फंड स्थापित किया जा सके

नई दिल्ली: भारत में अल्पसंख्यक बीमारियों से पीड़ित बच्चों के परिवारों और एक प्रमुख मरीज समूह ने प्रधानमंत्री…

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

भारत ने जारी किए AI के नए नियम, अब हर टेक कंपनी को माननी होंगी ये गाइडलाइंस
Uttar PradeshNov 6, 2025

लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी समाप्त हो गई है; अब आप घर से ही जिला अस्पताल में परामर्श के लिए अपने QR कोड का उपयोग करके बुक कर सकते हैं।

आजमगढ़ में अस्पताल में मरीजों को ओपीडी पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.…

Scroll to Top