Sports

Team India में नाइंसाफी का तगड़ा शिकार हुआ ये खिलाड़ी! बर्बाद हो रहा क्रिकेट करियर



Team India: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 12 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन में बड़ी चूक देखने को मिली है. रोहित शर्मा से भी विस्फोटक एक बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया है. ज़रूर पढ़ें
खत्म हुआ टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का करियर!
टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी का करियर अब 22 साल की उम्र में ही खत्म होता नजर आ रहा है. सेलेक्टर्स लगातार इस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर रहे हैं. हर सीरीज में ये खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर रहता है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ हैं. पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया. 
रोहित शर्मा से भी है खतरनाक 
सेलेक्टर्स पृथ्वी शॉ जैसे धाकड़ ओपनर को लगातार नजरअंदाज करते आ रहे हैं. पृथ्वी शॉ मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक युवा बल्लेबाजों में से एक हैं. पृथ्वी शॉ को सेलेक्टर्स लगातार बाहर रख रहे हैं. आने वाले दिनों में टीम इंडिया को एक नए ओपनिंग बल्लेबाज की जरूरत होगी. ये जिम्मा युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ संभाल सकते हैं. शॉ के बल्ले ने घरेलू और आईपीएल में जो सनसनी फैलाई है उसकी गूंज पूरी दुनिया ने सुनी है. सिर्फ 22 साल का ये बल्लेबाज टीम इंडिया का भविष्य है. उनकी बल्लेबाजी ने हर किसी का दिल जीता है. 
बैटिंग में दिखती है सचिन-सहवाग जैसी झलक
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की झलक देखने को मिलती है. पृथ्वी शॉ की बैटिंग के अंदाज में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का कॉम्बो देखने को मिला है. सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग भी शुरुआत के ओवरों से तहलका मचाते थे और जमकर रन लूटते थे. बता दें कि भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री कह चुके हैं कि पृथ्वी शॉ में सहवाग, सचिन और लारा की झलक दिखती है. 22 साल के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ आक्रामक बल्लेबाज हैं. पृथ्वी बिना किसी डर के जमकर रन लूटते हैं. पृथ्वी शॉ को ज्यादा से ज्यादा मौके मिले तो वह दुनिया के किसी भी कोने में रन बना सकते हैं. 
तीनों ही फॉर्मेट्स में चली गई जगह 
पृथ्वी शॉ भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट्स में क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन अब तीनों ही फॉर्मेट्स में उनकी जगह छिन गई है. पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं. पृथ्वी शॉ ने 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं. 63 IPL मैचों में पृथ्वी शॉ ने 1588 रन बनाए हैं. टेस्ट में पृथ्वी शॉ के नाम 1 शतक है.
सहवाग की तरह एक शानदार खिलाड़ी
पृथ्वी शॉ ने अपनी प्रतिभा के दम पर सारी दुनिया में अपना डंका बजाया था. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाई कर सके. पृथ्वी शॉ सहवाग की तरह एक शानदार खिलाड़ी है. सहवाग जीनियस प्लेयर थे, जो खेल को आगे ले जाते थे. पृथ्वी शॉ अभी युवा हैं. उनसे इतनी ज्यादा उम्मीदें रखना गलत है. अभी उन्हें और वक्त चाहिए. ऑस्ट्रेलिया में उनका पहला मौका था, लेकिन बदकिस्मती से वह एडिलेड टेस्ट में चूक गए. यह उनका पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा था. अंडर-19 वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन के बाद पृथ्वी शॉ को साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला था. इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए कुछ मौकों पर शानदार पारियां भी खेली लेकिन निरंतरता के अभाव के चलते फिलहाल यह खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर चल रहा है.
3 वनडे मैचों के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जे बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
पहले टी20 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.



Source link

You Missed

INDIA bloc releases poll manifesto, promises to 'get state back on track'
Top StoriesOct 28, 2025

भारतीय समूह ने चुनावी घोषणापत्र जारी किया, राज्य को ‘सड़क पर वापस लाने’ का वादा किया

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने अपना चुनावी घोषणापत्र ‘बिहार का तेजश्वी प्रण’ नाम से मंगलवार को…

Relief for Samajwadi Party as HC sets aside local administration’s order to vacate Moradabad bungalow
Top StoriesOct 28, 2025

समाजवादी पार्टी को राहत, हाईकोर्ट ने मुरादाबाद के बंगले से निकासी के आदेश को रद्द कर दिया

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (एसपी) के लिए बड़ी राहत की खबर है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मुरादाबाद प्रशासन के…

Scroll to Top