Sports

Team India Manoj Tiwary Parvez Rasool Varun Aaron not getting single chance | Team India: टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों के करियर का जल्द होगा अंत! नहीं मिल रहा सालों से मौका



Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में इस समय में हर एक जगह के लिए कई बड़े दावेदार हैं. ऐसे में खराब खेल के चलते टीम से बाहर हुए खिलाड़ियों के लिए वापसी करना काफी मुश्किल होता है. आज हम आपको ऐसे ही तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें सालों ये टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है. 
मनोज तिवारी (Manoj Tiwary)
बंगाल के क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में एंट्री की थी, लेकिन वे ज्यादा समय तक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके. मनोज तिवारी ने साल 2008 में वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2015 में खेला था. मनोज तिवारी इस समय बंगाल की ममता सरकार में खेल मंत्री हैं.
वरुण आरोन (Varun Aaron)
वरुण आरोन (Varun Aaron) भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं.  इस गेंदबाज ने साल 2011 में टीम इंडिया (Team India) में एंट्री की थी. लेकिन साल 2015 के बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए एक भी मैच खेलने के लिए नहीं मिला है. वरुण एरॉन  ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 9 टेस्ट मैचों में 18 विकेट्स चटकाए हैं. वहीं 9 वनडे मैचों में 11 विकेट्स हासिल किए हैं. वरुण का क्रिकेट करियर अब अंत के कगार पर ही है क्योंकि वरुण टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर है.
परवेज रसूल (Parvez Rasool)
परवेज रसूल (Parvez Rasool) दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं. परवेज रसूल ने 15 जून 2014 को मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था, लेकिन उनका ये पहला वनडे मैच ही आखिरी मैच साबित हुआ. परवेज रसूल (Parvez Rasool) को भी सालों से टीम इंडिया को मौका नहीं मिला है. 



Source link

You Missed

Kanker police launch poster campaign to track ‘Wanted Naxals’; urge locals to aid surrender drive
Top StoriesSep 18, 2025

कांकर पुलिस ने ‘वांटेड नक्सली’ की पहचान करने के लिए पोस्टर अभियान शुरू किया; स्थानीय लोगों से आत्मसमर्पण अभियान में सहायता करने का आग्रह किया

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकर जिले में माओवादियों के खिलाफ चल रही अभियान के बीच, कांकर पुलिस ने एक…

CM Nitish Kumar, Amit Shah hold closed-door meeting on seat-sharing deal
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय बंटवारे पर सीट शेयरिंग समझौते पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार और अमित शाह ने बंद दरवाजे के बीच बैठक की।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Scroll to Top