Sports

Team India magical spinner varun chakravarthy kl rahul rohit sharma out from long time | Team India: अचानक कहां गुम हो गया टीम इंडिया का ये जादुई स्पिनर, फेंकता है 7 तरह की अलग-अलग गेंद



IND vs SA: टीम इंडिया में इस वक्त बदलाव का दौर चल रहा है. आईपीएल 2022 के खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में और बहुत से दिग्गज क्रिकेटर्स को रेस्ट दिया गया है. लेकिन में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम नहीं था जिसे एक समय मिसट्री गेंदबाज माना जाता था. ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर बैठा हुआ है. 
कहां खो गया टीम इंडिया का मिस्ट्री गेंदबाज?
जिस खिलाड़ी की बात इस रिपोर्ट में हो रही है वो और कोई नहीं टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं. वरुण का करियर पिछले एक साल में बहुत ही ज्यादा गिर गया है. एक समय ऐसा माना जाता था कि ये मिस्ट्री गेंदबाज टीम इंडिया का भविष्य है. लेकिन अब इस खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया में वापसी कर पाना भी नामुमकिन के बराबर है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के खत्म होने के बाद से ही वरुण को फिर कभी नीली जर्सी में नहीं देखा गया है. 
काबिलियत के धनी हैं चक्रवर्ती 
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के पास 7 तरह से गेंद फेंक फेंकने की काबिलियत हैं. वो ऑफब्रेक, लेगब्रेक,  गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉपस्पिन, पैर की उंगलियों पर यॉर्कर फेंक सकते हैं. हालांकि उनका करियर ज्यादा अच्छा रहा नहीं है. टी20 में अब तक वरुण ने 6 मैचों में सिर्फ 2 विकेट चटकाए हैं. वहीं, 42 IPL मैचों में उनके नाम 42 विकेट हैं. उनका करियर एक छोटी उम्र में ही खत्म होता हुआ नजर आ रहा है. 
आईपीएल 2022 रहा बेहद ही खराब
आईपीएल 2021 के हीरो रहे वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) 2022 में पूरी तरह फेल रहे. आईपीएल 2022 में इस गेंदबाज का फॉर्म शर्मनाक रहा. कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने उन्हें 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. इस सीजन में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने 11 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही हासिल किए. पिछले सीजन चक्रवर्ती ने 17 मैचों में 18 विकेट हासिल किए थे.



Source link

You Missed

स्मिता पाटिल की भतीजी, 27 साल में हो गईं विधवा, 'चक दे इंडिया' से बनीं स्टार
Uttar PradeshNov 7, 2025

फेसबुक पर मिले दिल, ऑफलाइन शादी में बदला प्यार, ‘फेसबुक वाली दुल्हनिया’ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।

जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के डिंगुरपट्टी गांव में एक अनोखी शादी की खबर सामने आई है. यहां…

TGSPDCL’s ‘Currentolla Praja Baata’ To Boost Power Network
Top StoriesNov 7, 2025

टीजीएसपीडीसीएल की ‘कURRENTOLLा प्रजा बाता’ पावर नेटवर्क को मजबूत करने के लिए

हैदराबाद: तेलंगाना लिमिटेड (TGSPDCL) की दक्षिणी विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्य क्षेत्र में नलगोंडा, मेडक, महबूबनगर, रंगारेड्डी…

Scroll to Top