नई दिल्ली: आईपीएल 2022 की शुरुआत शनिवार से हो चुकी है. हर बार की तरह आईपीएल इस साल भी धमाकेदार हो रहा है. हर सीजन के बाद आईपीएल में कई ऐसे खिलाड़ी चमक कर दुनिया के सामने आते हैं जो बाद में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए नजर आते हैं. ऐसा ही इस सीजन के बाद भी देखने को मिल सकता है. खुद कप्तान रोहित की भी कुछ खिलाड़ियों के ऊपर नजर होगी. वहीं एक खिलाड़ी पहले 2 मैचों से ही ऐसा मिल चुका है जो आईपीएल के तुरंत बाद टीम इंडिया में एंट्री मारेगा.
टीम इंडिया में एंट्री मारेगा ये खिलाड़ी
आईपीएल खत्म होने के बाद जब किसी भी सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन होगा तो इस लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम कुलदीप यादव का शामिल होता नजर आ रहा है. ये खिलाड़ी टीम में तो रहता है लेकिन इसे खेलने के चांस बेहद कम मिल पाते हैं. लेकिन इस साल आईपीएल के प्रदर्शन के बाद कुलदीप को टीम का परमानेंट सदस्य बनते हुए देखा जा सकता है.
मुंबई के खिलाफ किया कमाल
मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए कुलदीप यादव का प्रदर्शन कमाल का रहा. कुलदीप ने इस मैच में 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट झटके. इसमें सबसे बड़ा विकेट कप्तान रोहित शर्मा का था. एक समय कुलदीप यादव को केकेआर ने पूरे सीजन बाहर बैठा कर रखा था, लेकिन पंत की कप्तानी में ये खिलाड़ी फिर से चमक उठा है. अब कुलदीप को फिर से टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है.
नहीं मिल पा रहे थे ज्यादा मौके
एक समय ऐसा था जब टीम इंडिया में कुलदीप यादव को सबसे मजबूत कड़ी माना जाता था, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद ऐसा टर्निंग प्वाइंट आया जिससे इस खिलाड़ी के करियर की उल्टी गिनती शुरू हो गई. महेंद्र सिंह धोनी के बाद जब विराट कोहली कप्तान बने तो इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में बेहद कम मौके दिए गए. अब रोहित शर्मा जब कप्तान बने तो उन्होंने भी इस खिलाड़ी को कोई भाव तक नहीं दिया. वनडे में दो-दो हैट्रिक लेने वाले टीम इंडिया के खतरनाक चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव को रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पूछा तक नहीं. जबकि हर कोई ये उम्मीद कर रहा था कि कुलदीप यादव को मौका देकर रोहित शर्मा उनका करियर बचाएंगे.
कोहली और शास्त्री भी थे इस खिलाड़ी के दुश्मन!
रोहित शर्मा के कप्तानी संभालने से पहले तक जब भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली और रवि शास्त्री का राज चल रहा था, तो इस कुलदीप यादव का करियर लगभग बर्बाद हो रहा था. कुलदीप यादव को तब लगातार मौके नहीं मिलते थे और वह टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहते थे. आईपीएल में भी कुलदीप यादव को KKR की टीम प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं देती थी. पूर्व कप्तान विराट कोहली और पूर्व कोच रवि शास्त्री भी अपने राज में कुलदीप यादव को टीम इंडिया में जगह देने से कतराते थे. कुलदीप यादव को कोहली-शास्त्री राज में बेहद कम मौके मिलते थे.
How Many Seasons of ‘Heated Rivalry’ Will There Be? The Series’ Future – Hollywood Life
Image Credit: Courtesy of HBO The Heated Rivalry cast and crew weren’t expecting their Crave series to explode…

