Sports

team india lost world cup to australia shahid afridi comment at pakistani tv channel



Shahid Afridi: टीम इंडिया वर्ल्ड कप हार भले गई है लेकिन पूरा देश टीम इंडिया के साथ पहले भी खड़ा था, अब भी खड़ा है..आगे भी खड़ा रहेगा. यह बात सही है कि भारतीय टीम ने जिस तरह लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया, उससे सभी को खिताब जीतने की पूरी उम्मीद लग रही थी. लेकिन फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहतर साबित हुई और ट्रॉफी भारत के हाथों से फिसल गई. इस हार का दुख सभी लोगों के मन में तो है लेकिन कई लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने भी ऐसा ही बयान दिया है.
टीम पर सीधे सीधे तंज कसा
असल में पकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने एक बयान देकर भारतीय टीम पर सीधे सीधे तंज कसा है. आफरीदी ने एक निजी पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बात करते हुए कहा कि जब अब लगातार मुकाबले जीतते जा रहे होते हैं ओवरकॉन्फिडेंस भी ज्यादा हो जाता है. इसके बाद शाहिद आफरीदी ने कहा कि तो वो चीज (ओवरकॉन्फिडेंस) आपको मरवा देता है. शाहिद आफरीदी का ये बयान जमकर वायरल हो रहा है. कई लोग उनके इस बयान की आलोचना भी कर रहे हैं.
टीम भले ही वर्ल्डकप हार गई..सिर्फ शाहिद आफरीदी ही नहीं कई पाकिस्तानी लोगों ने भारतीय टीम के लिए फर्जी कमेंट इस पूरे वर्ल्ड कप में पास किए हैं. फिलहाल भारतीय टीम भले ही वर्ल्डकप हार गई, लेकिन इसने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है. बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया है. इसके अलावा भारतीय टीम के प्रति अपना लगाव समर्थन जताने से भी लोग पीछे नहीं हैं. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की पोस्ट कर भारतीय टीम का समर्थन कर रहे हैं. 
करोड़ों फैंस का सपना चकनाचूरबता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल के दिन से पहले तक टीम इंडिया जिस ब्रांड क्रिकेट को खेल रही थी, शायद सबको यकीन हो चला था कि यही वो टीम है जिसे वर्ल्ड कप जीतना चाहिए. लेकिन 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया कुछ और हो सोचकर फाइनल खेलने उतरी थी. ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के करोड़ों फैंस का सपना चकनाचूर कर दिया. उसने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी उठा ली. फिलहाल आफरीदी का ये बयान वायरल हो रहा है.



Source link

You Missed

Four youths killed as speeding car mows down helpers at Chittorgarh–Kota highway crash site
Top StoriesDec 8, 2025

चित्तौड़गढ़-कोटा हाईवे पर दुर्घटनास्थल पर चार युवकों की मौत, तेज़ कार ने सहायकों को कुचल दिया

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक दुर्घटना के बाद एक और दुर्घटना हुई जिसमें चार लोगों की मौत…

Navjot Kaur Sidhu suspended from Congress after row over 'Rs 500 crore to become CM' remark
Top StoriesDec 8, 2025

नवजोत कौर सिधू को कांग्रेस से निलंबित किया गया है ‘सीएम बनने के लिए 500 करोड़ रुपये’ के बयान को लेकर विवाद के बाद

चंडीगढ़: कांग्रेस नेता डॉ नवजोत कौर सिद्धू को उनके ‘प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए 500 करोड़ रुपये’ वाले…

Scroll to Top