Team India: टीम इंडिया को 2 ऐसे धाकड़ फिनिशर्स मिले हैं, जो इस साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में जमकर कहर मचा सकते हैं. भारत को इस साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स खेलने हैं.
टीम इंडिया को मिले ये 2 खतरनाक बल्लेबाज
दिनेश कार्तिक और राहुल तेवतिया हाल ही में IPL 2022 में बल्ले से तूफान मचा चुके हैं. एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में दोनों की एंट्री हो सकती है. दिनेश कार्तिक को तो हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है. वहीं, राहुल तेवतिया को भी जल्द भारत की जर्सी में खेलने का मौका मिलेगा.
मैच फिनिश करने में माहिर
दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए IPL 2022 के 16 मैचों में 55 की औसत और 183.33 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं. वहीं, राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के लिए IPL 2022 के 16 मैचों में 31 की औसत और 147.61 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए हैं. इस साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में अगर इन दोनों ही धाकड़ फिनिशर्स को मौका मिलता है तो ये टीम इंडिया को खिताब भी जिता सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में चार महीने का समय ही बचा
बता दें कि 2022 टी20 वर्ल्ड कप में अब केवल चार महीने का समय ही बचा है, लेकिन सेलेक्टर्स और टीम प्रबंधन को जल्द ही खिलाड़ियों पर फैसला करना होगा. साउथ अफ्रीका, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चुने गए खिलाड़ी अगर अच्छा करते हैं, तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप का टिकट भी मिल सकता है.
Does ‘Grey’s Anatomy’ Star Have Cancer? – Hollywood Life
Image Credit: Disney Grey’s Anatomy star James Pickens Jr., who has been on the show for 20 years,…

