Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के मैच 9 जून से शुरू होंगे और 19 जून तक चलेंगे. बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम टी20 फॉर्मेट की सबसे खतरनाक टीम मानी जाती है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस अहम टी20 सीरीज में टीम इंडिया को अपने सबसे खतरनाक बल्लेबाज की कमी खल रही है.
Team India को खलेगी अपने सबसे बड़े मैच विनर की कमी
दरअसल, भारतीय टीम का सबसे बड़ा मैच विनर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर है. ये धुरंधर अकेले ही दम पर टीम इंडिया को मैच जिताने का माद्दा रखता है. सूर्यकुमार यादव चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर है. सूर्यकुमार यादव की कमी टीम इंडिया को बहुत खेलने वाली है. बता दें कि सूर्यकुमार यादव भारत के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं, जो मैदान के चारों तरफ चौके और छक्कों की बरसात कर रन बटोरने में माहिर हैं.
IPL 2022 के 8 मैचों में बनाए थे 303 रन
सूर्यकुमार यादव ने IPL 2022 के 8 मैचों में 303 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान IPL 2022 के फाइनल के बाद किया जाएगा. इस टी20 सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने की बात भी चल रही है.
Mexico City protesters attack police in violent anti-government march
NEWYou can now listen to Fox News articles! Thousands of protesters swarmed Mexico City on Saturday, attacking police…

