Sports

Team India के सबसे बड़े दुश्मन ने धोनी को लेकर कही ये बात, जीत लिया भारतीय फैंस का दिल



MS Dhoni: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने अपने करियर में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के योगदान को स्वीकार करते हुए कहा कि अगर उनकी क्षमता का कोई खिलाड़ी मैच जीतने के लिए युवावस्था में उन पर विश्वास करता है, तो यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है.
धोनी का भरोसा मेरे लिए बड़ी बात
सीएसके ने 2018 में एनगिडी को अपने साथ जोड़ा था. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एनगिडी ने उस सत्र में 14.18 के औसत से 11 विकेट चटकाए और टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वह 2021 में भी खिताब जीतने वाली चेन्नई की टीम का हिस्सा थे. एनगिडी ने ‘द गार्डियन’ से कहा, ‘धोनी की क्षमता का कोई खिलाड़ी अगर 22 साल की उम्र में मैच जितवाने के लिए मुझे पर विश्वास करता है तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी.’
छब्बीस साल ने इस तेज गेंदबाज ने बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी से निपटने को सिखाने का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग को दिया. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल ने मुझे सिखाया की बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी से कैसे निपटना है. मैं कभी 60 हजार दर्शकों के सामने नहीं खेला था और शुरुआत में यह हैरानी भरा लगता था, लेकिन एक बार सामंजस्य बैठाने के बाद यह अच्छा लगता है.’
एनगिडी को साल का सर्वश्रेष्ठ टी20 और वनडे खिलाड़ी चुना गया
साल 2020 शानदार प्रदर्शन के लिए एनगिडी को दक्षिण अफ्रीका का साल का सर्वश्रेष्ठ टी20 और वनडे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चुना गया, लेकिन इस साल उन्होंने राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह गंवा दी. इस साल आईपीएल में एनगिडी को दिल्ली कैपिटल्स ने चुना, लेकिन उन्हें अपनी नई टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला. इस तेज गेंदबाज का हालांकि मानना है कि टीम में बने रहकर और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी को गेंदबाजी करके उन्हें खिलाड़ी के रूप में निखरने में मदद मिली.
तीनों प्रारूपों के लिए नई गेंद के गेंदबाज
एनगिडी ने हाल में भारत के खिलाफ सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की और उन्हें इंग्लैंड के आगामी दौरे पर तीनों प्रारूपों के लिए नई गेंद के गेंदबाज के रूप में टीम में अपनी जगह पक्की करने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है, लय अच्छी है और मैं यहां खेलने को लेकर उत्सुक हूं. मुझे इंग्लैंड के दर्शकों के सामने खेलना पसंद है और हमेशा अच्छी छींटाकशी होती है इसलिए मैं उत्साहित हूं.’



Source link

You Missed

President Murmu in Sabarimala Lord Ayyappa temple, performs traditional ritual at Pampa
Top StoriesOct 22, 2025

राष्ट्रपति मुर्मू साबरीमला के लॉर्ड अय्यप्पा मंदिर में, पंपा में परंपरागत अनुष्ठान करती हैं

पथानामथिट्टा में राष्ट्रपति ड्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को पम्पा में पारंपरिक इरुमुदिकेट्टु अनुष्ठान किया, जिसके बाद वह भगवान…

perfGogleBtn
Uttar PradeshOct 22, 2025

स्वास्थ्य टिप्स: सर्दियों में काम आएंगे दादी-नानी के ये नुस्खे, जिन पर आज भी भरोसा करता है विज्ञान – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों में काम आएंगे दादी-नानी के ये नुस्खे, सेहत के लिए एकदम असरदार सर्दियां शुरू होते ही दादी-नानी…

Man Murders Wife, Stuffs Body in Drum and Buries it in Tiruvallur
Top StoriesOct 22, 2025

मानवधिकार का एक और दुर्लभ मामला: तिरुवल्लुर में पत्नी की हत्या कर शव को ड्रम में भरकर गड्ढे में दबाया

चेन्नई: तिरुवल्लुर जिले के पड़ोसी क्षेत्र में एक कब्रिस्तान के पास एक ड्रम में भरकर दबाया गया एक…

Scroll to Top