India vs Australia, ODI Series: बाईं कलाई की चोट से उबर रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मंगलवार को कहा कि उनका लक्ष्य वर्ल्ड कप से पहले सितंबर के आखिर में भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना है. इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 27 से 31 जुलाई के बीच खेले गए पांचवें एशेज टेस्ट मैच के दौरान पैट कमिंस की कलाई में फ्रैक्चर हो गया था और उन्हें छह सप्ताह के आराम की सलाह दी गई थी.
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर!
पैट कमिंस का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 से 17 सितंबर तक होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रहना तय है. ऑस्ट्रेलिया इसके बाद भारत के खिलाफ 22, 24 और 27 सितंबर को वनडे मैच खेलेगा. पैट कमिंस ने कहा, ‘मैं सीरीज के आखिरी चरण में दक्षिण अफ्रीका जाऊंगा, लेकिन हमारी निगाहें वर्ल्ड कप से पहले (भारत के खिलाफ) होने वाले वनडे मैचों पर टिकी हैं. चोट की स्थिति नहीं बिगड़नी चाहिए. बस कुछ और सप्ताह और कलाई पूरी तरह से ठीक हो जाएगी.’
सितंबर में वनडे सीरीज खेलने आएगा ये दिग्गज
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को उम्मीद है कि वह भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर का होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में टीम की अगुवाई करने के लिए तैयार रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप के बाद वह वनडे कप्तान के रूप में अपनी भूमिका की समीक्षा कर सकते हैं. पैट कमिंस ने कहा,‘वनडे की कप्तानी को लेकर हमने कुछ बातें साझा की हैं. हम वर्ल्ड कप में इस पर गौर करेंगे.’ उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के कप्तान नियुक्त किए गए मिशेल मार्श वनडे की कप्तानी संभालने के लिए उपयुक्त विकल्प हैं.
ऑस्ट्रेलिया का सबसे खतरनाक खिलाड़ी
कमिंस ने कहा, ‘अच्छी बात यह है कि हमारे पास कुछ विकल्प हैं. मिशेल मार्श अगर टी20 की कप्तानी कर रहा है तो निश्चित तौर पर वह मुख्य विकल्प है. मैदान के बाहर वह शानदार इंसान है. वह बेहद ऊर्जावान खिलाड़ी है. उसके साथ घूमने फिरने में मजा आता है.’ कमिंस ने पिछले साल एरॉन फिंच से ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम की कप्तानी संभाली थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने जो छह मैच खेले हैं उनमें से केवल दो मैचों में ही वह टीम की कप्तानी कर पाए हैं. जोश हेजलवुड को मौका देने के लिए वह इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में नहीं खेल पाए थे, जबकि इस साल के शुरू में अपनी मां के निधन के कारण वह भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेल सके थे. तब स्टीव स्मिथ ने टीम का नेतृत्व किया था.
(Source – PTI)
Aaj ka mesh rashifal kya hai I Aries horoscope today I आज का मेष राशिफल क्या है I आज का लव राशिफल
Last Updated:December 15, 2025, 00:11 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 15 December 2025 : मेष राशि के लिए आज…

