Sports

team india kapil dev ind vs sa t20 series sanju samson rishabh pant ishan kishan | IND vs SA: कपिल देव के गुस्से का शिकार हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, सरेआम कहा- वो कुछ नहीं करता



Kapil Dev: भारतीय टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया अभी 1-2 से पिछड़ रही है. सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने तीसरे मैच में कमाल की वापसी की. इसी बीच पूर्व कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया के एक बल्लेबाज की जमकर आलोचना की है. कपिल इस खिलाड़ी के लगातार खराब प्रदर्शन से खफा हुए बैठे हैं. 
इस खिलाड़ी से खफा हुए कपिल देव
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत बल्ले से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. ऐसे में पंत की जगह टीम में लगातार संजू सैमसन को मौका दिए जाने की बात की जा रही है. लेकिन सैमसन को लेकर कपिल देव के विचार दुनिया से अलग हैं. कपिल ने सैमसन की खुलकर आलोचना की है. कपिल देव से जब पूछा गया कि ऋषभ पंत, ईशान किशन, ऋद्धिमान साहा और संजू सैमसन में से बेस्ट विकेटकीपर कौन हैं तो उन्होंने कहा कि, अगर आप कार्तिक-ईशान और संजू की बात करें तो वह सब एक ही लेवल के हैं. तीनों का बल्लेबाजी करने का तरीका अलग है, लेकिन अगर किसी विकेटकीपर को बेस्ट बल्लेबाज कहा जाए तो वो ऋद्धिमान साहा हैं.’
सैमसन की जमकर आलोचना
वहीं इसी बीच कपिल देव संजू सैमसन की जमकर आलोचना करते हुए भी नजर आए. कपिल ने कहा, ‘बल्लेबाजी के नजरिए से देखा जाए तो सब एक दूसरे के बराबर हैं. अपना दिन होने पर कोई भी कमाल कर सकता है. लेकिन मैं संजू सैमसन से खासा निराश हूं. उनके पास टैलेंट काफी है लेकिन वो एक-दो मैच में कमाल दिखाते हैं और फिर फेल हो जाते हैं.’
साउथ अफ्रीका सीरीज में नहीं मिला मौका
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी संजू सैमसन को भी मौका नहीं मिला. सैमसन का प्रदर्शन हालांकि आईपीएल 2022 में ठीक ठाक रहा था. इसके अलावा कप्तानी में वो काफी हिट रहे थे. सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल तक पहुंची थी. हालांकि फाइनल में इस टीम को गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा. 



Source link

You Missed

Almatti Height Increase Will Leave Telangana Playing Cricket in Krishna: Kavitha
Top StoriesSep 20, 2025

अलमट्टी की ऊंचाई बढ़ाने से तेलंगाना को कृष्णा में क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर कर देगा: कविता

हैदराबाद: जागरुति की संस्थापक के. कविता ने शनिवार को अलमट्टी बांध की ऊंचाई बढ़ाने की योजना के खिलाफ…

Scroll to Top