Sports

Team India का अगला कप्तान बनेगा ये धाकड़ बल्लेबाज! गावस्कर को भी पसंद है इनका स्टाइल



नई दिल्ली: रोहित शर्मा बढ़ती उम्र और फिटनेस के कारण ज्यादा दिन भारत के कप्तान बने नहीं रह सकते. रोहित शर्मा के पास बतौर कप्तान खुद को साबित करने के लिए अब बहुत कम समय बच गया है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा की उम्र 36-37 साल की हो जाएगी, ऐसे में भारतीय टीम को नए कप्तान की तलाश होगी. बता दें कि एक ऐसा खिलाड़ी है, जो रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान बन सकता है.
टीम इंडिया का अगला कप्तान बनेगा ये धाकड़ बल्लेबाज!
ऋषभ पंत टीम इंडिया के अगले कप्तान बन सकते हैं. पिछले कुछ सालों में ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि उनकी तीनों फॉर्मेट में जगह पक्की हो चुकी है. ऋषभ पंत के पास एक स्मार्ट दिमाग है. ऋषभ पंत में कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए पंत ने शानदार काम किया है. 
काफी चतुर कप्तानी करने में माहिर
ऋषभ पंत आने वाले समय में भारत के टॉप कप्तानों में से एक हो सकते हैं. ऋषभ पंत सीखने में काफी चतुर है. ऋषभ पंत में उन्हें चिंगारी नजर आती है, जो आगे चलकर एक दहकती आग बन सकती है. ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. ऋषभ पंत में एक चिंगारी नजर आई है, जिसे अगर उन्हें नेचुरल रूप से आगे बढ़ने दिया जाए तो वह एक दहकती आग बन सकते हैं.
आक्रामक बैटिंग से करता है फैंस का एंटरटेनमेंट
ऋषभ पंत का अपना ही एक स्टाइल है और वह यूनीक ब्रांड की क्रिकेट खेलते हैं. ऋषभ पंत की बैटिंग से काफी एंटरटेनमेंट होता है. हर कंडीशन में 24 साल के इस युवा बल्लेबाज का जलवा जारी है. विकेटकीपिंग में भी ऋषभ पंत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऋषभ पंत के बैटिंग का स्टाइल काफी आक्रामक है. पंत से बेस्ट निकालने का तरीका यह है कि उन्हें वह करने दिया जाए, जो वह करना चाहते हैं. पिछले कुछ सालों में पंत ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं.
भारत की कप्तानी के लिए अच्छा विकल्प होगा ये खिलाड़ी 
रोहित शर्मा अभी 34 साल के हैं. रोहित शर्मा के बाद BCCI किसी ऐसे शख्स को टेस्ट कप्तान नहीं बनाना चाहेगी, जिसके करियर के कुछ गिने चुने साल ही बचे हों. ऐसे में 24 साल के ऋषभ पंत को जल्द कप्तानी मिल सकती है. विराट कोहली को 27 साल की उम्र में टेस्ट की कप्तानी मिली थी, जबकि वनडे और टी20 की कमान उन्हें 29 साल की उम्र में मिली थी.
विराट कोहली के पास अपनी कप्तानी एन्जॉय करने का बहुत समय मिला है. BCCI का टारगेट ऐसे में ऋषभ पंत को नए कप्तान के तौर पर तैयार करना होगा. अगर भारत को एक नया कप्तान बनाना है तो ऋषभ पंत अच्छे विकल्प हैं. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऋषभ पंत आईपीएल के साथ-साथ 20 ओवर और 50 ओवर क्रिकेट में इंटरनेशनल लेवल पर बेहतरीन कर रहे हैं. 
गावस्कर को भी पसंद है इनका स्टाइल
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कुछ महीने पहले इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था कि ऋषभ पंत ने पिछले कुछ सालों में काफी प्रभावित किया है और अब उन्हें कप्तानी दे देनी चाहिए. गावस्कर ने मंसूर अली खान पटौदी का उदाहरण देते हुए कहा कि पंत इसके लिए तैयार है. सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गावस्कर का कहना है कि पटौदी को बहुत कम उम्र में कप्तान बनाया गया था और उन्होंने काफी सफलता अर्जित की थी, ठीक उसी प्रकार पंत भी कर सकते हैं. 



Source link

You Missed

Only one in three adults with diabetes receives treatment in South-East Asia: WHO
Top StoriesNov 13, 2025

दक्षिण-पूर्व एशिया में विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, तीन में से केवल एक वयस्क मधुमेह रोगी को उपचार मिल पाता है।

नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में डायबिटीज के मरीजों का इलाज करने में सिर्फ एक तिहाई ही सफल…

HC cancels Mukul Roy's membership of West Bengal Assembly four years after his defection from BJP to TMC
Top StoriesNov 13, 2025

पूर्व विधायक मुकुल रॉय की पश्चिम बंगाल विधानसभा की सदस्यता चार साल बाद भाजपा से टीएमसी में शामिल होने के बाद रद्द कर दी गई।

भाजपा विधायक और विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को कहा, “स्पीकर का निर्णय मुकुल रॉय को भाजपा…

Turkey's Gaza peacekeeping role bid alarms Israel and regional partners
WorldnewsNov 13, 2025

तुर्की की गाजा में शांति रक्षा मिशन के लिए प्रयास ने इज़राइल और क्षेत्रीय सहयोगियों को चिंतित किया है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सामने एक महत्वपूर्ण निर्णय आ गया है जो उनके मध्य पूर्व नीति के…

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

डॉक्टर परवेज की कितनी थी सैलरी, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में किसने की उसकी पैरवी, आतंकी शाहीन के भाई का खुला राज।

लखनऊः दिल्ली बम ब्लास्ट मामले में यूपी एटीएस के गिरफ्त में डॉ. परवेज को लेकर बड़ी जानकारी सामने…

Scroll to Top