Sports

Team India IPL 2022 Aus Vs Pak IPL Vs PSL Usman Khwaja PSL 2022 Australia Pakistan Rohit Sharma Ind Vs Pak | इस कंगारू खिलाड़ी ने IPL की तारीफ में पाकिस्तान की कर दी बुरी बेइज्जती, दिया ये करारा जवाब



नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय 24 साल बाद पाकिस्तानी सर जमीन पर क्रिकेट खेलने पहुंची है. सीरीज का आगाज 4 मार्च से होगा. रावलपिंडी में दोनों टीम के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम और फैंस बड़े ही बेताब है. लेकिन पाकिस्तान को सीरीज से पहले ही एक बार फिर फजीहत उठानी पड़ी है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का एक ऐसा बयान सामने आया है जिसे कोई भी पाकिस्तानी फैन कभी नहीं सुनना चाहेगा.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का बड़ा बयान
पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में उस्मान ख्वाजा को जगह मिली है. सीरीज से पहले उस्मान ख्वाजा ने मीडिया से बातचीत की. इस बातचीत के दौरान उन से पूछा गया कि IPL और PSL में से कौन सी लीग बेस्ट है. इसके जवाब में पाकिस्तान में बैठे ख्वाजा ने बिना समय लिए IPL को बेस्ट लीग बताया. ख्वाजा ने कहा, ‘ IPLदुनिया की सबसे बेस्ट लीग है. किसी भी लीग से इसकी तुलना नहीं हो सकती. IPL पूरी दुनिया में छाई हुई और यह एकमात्र ऐसी लीग है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी है, जो IPL को दुनिया की सबसे बेस्ट लीग बनाती है. IPL और PSL के बीच कोई तुलना या मुकाबला ही नहीं है.’
यहां देखे उस्मान ख्वाजा का बयान
When Australia opener Usman Khawaja steps onto the Rawalpindi ground for the first Test on Friday he’ll be venturing back to a place he visited as a young kid growing up in Islamabad #PAKvAUS pic.twitter.com/nXbNh8nYaC
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 28, 2022
ख्वाजा का पाकिस्तान से खास रिश्ता
उस्मान ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान में ही हुआ था लेकिन पांच साल की उम्र में ख्वाजा परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया जाकर बस गए थे. इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम में खेलने का मौका मिला. अब वे बड़े समय बाद पाकिस्तान आए है, और पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलेंगे. इस दौरे पर ख्वाजा यादगार प्रदर्शन करना चाहेंगे.ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ 4 मार्च को पहले टेस्ट मैच में उतरेगी. रावलपिंडी में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. अगले दो मुकाबले कराची और लाहौर में होने हैं. 
आईपीएल 2022 का अलग अंदाज
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग 26 मार्च से शुरू होने जा रही है. आईपीएल 2022 धमाकेदार होने वाला है. इस बार बीसीसीआई कुल 10 टीमें इस बड़ी लीग में उतारने वाला है. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स नाम की दो और टीमें आईपीएल में शामिल हो चुकी हैं.  आईपीएल मेगा ऑक्शन के वक्त 200 से ज्यादा खिलाड़ियों पर टीमों ने करोड़ों रुपये उड़ाए थे. आईपीएल 2022 के लीग राउंड में कुल 70 मुकाबले होने हैं. मौजूदाद सीजन से टी20 लीग में मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गई है.




Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top